ई-रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार की हालत गंभीर , अस्पताल में भर्ती
रिपोर्ट चंद्र प्रकाश, हंसवर, अंबेडकरनगर ।
हंसवर थाना क्षेत्र के नारायन पुर प्रीतमपुर में ई रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार को काफी चोट आई है। मिली जानकारी के अनुसार आकाश पुत्र हीरालाल उर्फ बुल्ले लगभग 22वर्ष निवासी औझी पुरअपनी बाइक से हीरा पुर बाजार किसी काम से जा रहा था। मदरसा नारायणपुर प्रीतमपुर के सामने हीरापुर के लिए ई-रिक्शा जा रहा था उसको पीछे से बाइक सवार ने जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे गंभीर रूप से बाइक सवार घायल हो गया। सूचना पर पहुंची हंसवर पुलिस ने एंबुलेंस से ससामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी भिजवाया । बाइक, ई रिक्शा को अपने कब्जे में लेकर थाना भेजवाया। डाक्टरों ने हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रिफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार पता चला कि बाइक सवार के घर में शादी का कार्यक्रम था और किसी काम के लिए हीरापुर बाजार आया था और जैसे ही बाजार में पहुंचता उसके पहले यह घटना हो गई परिवार में घटना की सूचना मिलते ही घर में छाई खुशियां गम में बदल गई
Comments