थाना अलीगंज पुलिस टीम द्वारा अपहरण की हुई नाबालिग लडकी बरामद



रिपोर्ट ब्रिजेश सिंह, अंबेडकरनगर। 


थाना अलीगंज पुलिस द्वारा टीम गठित कर अपह्रिता पीडिता की बरामदगी हेतु,अप्रह्रिता व अभियुक्ता की तलाश में क्षेत्र में मौजूद थे कि तभी मुखवीर खास द्वारा सूचना मिली कि अभियुक्ता मय अप्रह्रिता के साथ गोरखपुर जाने की फिराक में सम्हरिया चौराहे पर मौजूद है। मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास करके थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा पहचान सुनिश्चित कर दोनो अभियुक्ता व अपहरण की हुई लडकी को  दिनांक 04.06.2023 को समय 18.30 बजे हिरासत में लिया गया  । 


विवरण पूछताछ विवरण-

गिरफ्तार अभियुक्ता से महिला आरक्षी द्वारा गहन पूछताछ की गयी तो बतायी कि साहब मुझसे गलती हो गयी । मैं नाबालिक लड़कियों की शादी विवाह कराती हूँ और पीडिता को नौकरी दिलाने व भविष्य में अच्छी शादी कराने का झांसा देकर कानपुर ले गयी थी । जहाँ पर हार्डवेयर की दुकान पर पहले काम करती थी । काम न मिलने पर वापस घर आयी थी व घर से कुछ पैसे लेकर गोरखपुर जाने वाली थी कि आप लोगों ने पकड लिया ।





 विवरण गिरफ्तार अभियुक्ता -


 उर्मिला उम्र 49 वर्ष पत्नी स्व0 बिफई गुप्ता निवासी बिहरा थाना अलीगंज जनपद अम्बेडकरनगर । 


विवरण पंजीकृत अभियोग-

   मु0अ0सं0 124/23  धारा 363/365 भा0द0वि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना अलीगंज जनपद अम्बेडकर नगर ।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन