एनटीपीसी चिकित्सालय में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन






 टांडा अंबेडकर नगर। 

NTPC  टांडा के आरोग्य चिकित्सालय में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ एनटीपीसी चिकित्सालय में मुख्य अतिथि श्री बी सी पलेई, मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी टाण्डा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर श्री के गंगोपाध्याय, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं) एनटीपीसी डा० उदयन तिवारी, श्री अतुल गुप्ता, महाप्रबंधक (परियोजना),  विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन) श्री रजनीश कुमार खेतान एवं सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट श्री संजीव कुमार सिंह उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर श्री बी सी पलेई ने  रक्तदान करने की शपथ दिलाई और बताया कि मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है। यह सिर्फ मनुष्य के रक्तदान से हीं प्राप्त किया जा सकता है तथा यह भी बताया कि रक्तदान से शरीर पर कोइ बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है बल्कि मनुष्य के शरीर से निकला खून कुछ ही दिनों में वापस बन जाता है। रक्तसंग्रह हेतु जिला अस्पताल अयोघ्या से आये हुये चिकित्सक द्वारा बताया कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच एवं उसका वजन 45 किलोग्राम से ज्यादा हो वह रक्तदान कर सकता है। इसके अलावा यह भी बताया कि रक्तदान से हार्ट अटैक एवं स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है।

उपरोक्त रक्तदान शिविर में जिला अस्पताल अयोध्या के चिक्तिसकों द्वारा कुल 45 यूनिट रक्तसंग्रह किया गया। उपरोक्त रक्तदान शिविर में कुल 45 लोगों ने रक्तदान किया। जिसमें एनटीपीसी टाण्डा के कर्मचारियों, के.औ.सु.ब. के जवानों और नगरवासियों ने भी  बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 




Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन