अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण उत्पीड़न जनपदस्तरीय समिति, ट्रांसजेंडर, वृद्धाश्रम, सामूहिक विवाह, परिवार लाभ, आश्रम पद्धति विद्यालय, छात्रवृत्ति, अभ्युदयकी जिला स्तरीय समितियों की बैठक तथा समाज कल्याण विभाग की सभी योजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित






 अंबेडकर नगर ।



जिलाधिकारी श्री अविनाश सिंह की अध्यक्षता में विधायक आलापुर श्री त्रिभुवन दत्त, विधायक अकबरपुर श्री राम अचल राजभर तथा मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण उत्पीड़न जनपदस्तरीय समिति, ट्रांसजेंडर, वृद्धाश्रम, सामूहिक विवाह, परिवार लाभ, आश्रम पद्धति विद्यालय, छात्रवृत्ति, अभ्युदयकी जिला स्तरीय समितियों की बैठक तथा समाज कल्याण विभाग की सभी योजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रदेश में औसतन हर एक 22वें परिवार में समाज कल्याण विभाग की योजनाओं का लाभ पहुचाया जा रहा है। वर्तमान में समाज कल्याण विभाग अम्बेडकरनगर द्वारा जनपद में लगभग 02.06 लाख लाभार्थियों की सहायता की जा रही है। जनपद अम्बेडकरनगर की आबादी लगभग 33 लाख है। जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में अत्याधिक सीमित स्टाफ तथा संसाधनों के साथ योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।मेडिकल तथा इंजीनयरिंग परीक्षाओं की कक्षाएं राजकीय इंजीनयरिंग कालेज अकबरपुर में डिजिटल बोर्ड तथा पुस्तकालय सुविधा के साथ संचालित है।सिविल सर्विसेज परीक्षाओं की कक्षाएं बी०एन०के०बी० पी०जी० कालेज, अकबरपुर में पुस्तकालय सुविधा के साथ संचालित है। एस०एस०सी० परीक्षाओं की कक्षाएं राजकीय इण्टर, अकबरपुर कालेज में डिजिटल बोर्ड तथा पुस्तकालय सुविधा के साथ संचालित है।राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास, अकबरपुर में वाई0 फाई0 तथा पुस्तकालय सुविधा के साथ संचालित है।राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय तेन्दुआईकला, जहाँगीरगंज में वाईफाई0 तथा पुस्तकालय सुविधा के साथ संचालित हैमाननीय विधायक आलापुर द्वारा एससी एसटी आर्थिक सहायता शिकायतों का निस्तारण जल्द करने का निर्देश दिया गया। सुश्री पूजा किन्नर द्वारा जिलाधिकारी से रहने के लिए आवास तथा ज़मीन की मांग की गई।अभ्युदय कोचिंग हेतु जिलाधिकारी द्वारा बच्चो के काउंसलिंग के लिए टीचर्स लेने का निर्देश दिया गया।सिविल सर्विसेस समेत विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल जनपद के 20 छात्रों को जिलाधिकारी, विधायक आलापुर, विधायक अकबरपुर, मुख्य विकास अधिकारी तथा जनप्रतिनिधियों ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित और शुभ कामनाएं दीं।।बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता , उप जिलाधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि संतकबीरनगर (आंशिक आलापुर) संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन