एनटीपीसी टांडा में विश्व पर्यावरण दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन



रिपोर्ट ब्रिजेश सिंह,अम्बेडकर नगर। 


एनटीपीसी टांडा में विगत वर्षों की भाति इस वर्ष भी विश्व पर्यावरण दिवस ‘प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान‘ थीम पर विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। प्रात: परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक श्री बी सी पलेई, गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती आरती पलेई, सभी महाप्रबंधकगण, सभी विभागाध्यक्षगण एवं कर्मचारीगण, गरिमा महिला मंडल की सदस्याओं एवं CISF के जवानों द्वारा आवासीय परिसर स्थित सरयू घाट पर पर्यावरण शपथ लेकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात प्रभात फेरी के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जागरूकता का सन्देश देते हुए वृहद वृक्षारोपण किया गया। विदित हो कि  प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी ने पर्यावरण के प्रति अधिक जागरूक बनाने के लिए ‘मिशन लाइफ’ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जिसका उद्देश्य है ‘लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायर्मेंट’ पर बल देना|  


इस अवसर पर टांडा परिवार के सदस्यों को सम्बोधित करते हुये श्री बी सी पलेई ने पर्यावरण के महत्व पर चर्चा करते हुये कहा कि पृथ्वी पर मानव जीवन का अस्तित्व तभी तक सम्भव है जब तक हम अपने आसपास के प्राकृतिक संतुलन को बनाये रख पायेगें। मनुष्य और पेड़ पौधो के बीच जो नैसर्गिक सम्बन्ध है, उसका संतुलन कायम रखने का दायित्व मानव जाति के ऊपर है। उन्होंने कहा कि हमें पोलिथीन मुक्त कॉलोनी बनानी है। साथ ही रीड्यूज़, रिसाईकिल एवं रीयूज पर विशेष बल देते हुए उन्होंने बताया कि हमने हरे कचरे के उपयोग के लिए मशीन से पेलेट बनाने का काम करना शुरू कर दिया है| इसके आलावा हम शत प्रतिशत बैनर कपड़े पर बनाने की पहल भी शुरू कर चुके हैं| उन्होने सभी कर्मचारियों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए जूट बैग वितरित किये व उनसे अपील की कि वे पर्यावरण संरक्षण के सभी उपायों को गम्भीरता से लें तथा दूसरों को भी ऐसा करने के लिये प्रेरित करें।

इसी क्रम में नैगमिक सामाजिक दायित्व के तहत आयोजित कार्यशाला ‘‘बालिका सशक्तीकरण मिशन’’ की बालिकाओं ने पर्यावरण से सम्बंधित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की| इस अवसर पर पर्यावरण विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण सप्ताह के दौरान पर्यावरण संरक्षण विषय पर कर्मचारियों के लिए पर्यावरण प्रश्नोत्तरी, निबन्ध लेखन, आवासीय परिसर स्थित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए चित्रकला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयीं।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन