विश्व पर्यावरण दिवस पर चरपुरवा में पौधरोपण एवं सम्मान समारोह आयोजित
बाराबंकी। जनकल्याण किसान एसोसिएशन द्वारा चलाए जा रहे जीवन रक्षार्थ एक पौधरोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को विकासखंड देवा के ग्राम चरपुरवा मजरे टाईखुर्द स्थित नन्हेलाल (पहलवान) स्मृति वाटिका में सरला यादव के आयोजकत्व व उमेश यादव के संयोजन में पौध रोपण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वन विभाग का भी विशेष सहयोग रहा।
पौधरोपण के उपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख देवा, धर्मेंद्र यादव ने जनकल्याण किसान एसोसिएशन की इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि जीवन रक्षा के लिए हमें ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है जो पेड़ो से मिलती है इसलिए पौधरोपण करना जरूरी है। मुख्य अतिथि की उपस्थित सभी लोगों को संकल्प पत्र के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण हेतु संकल्प दिलाते हुए प्रत्येक परिवार में सदस्यों की संख्या के अनुरूप एक एक पौधा लगाने की अपील की गयी। विशिष्ट अतिथि जिला सूचना अधिकारी बाराबंकी श्रीमती आरती वर्मा ने कहा कि पर्यावरण को हरा भरा बनाने के लिये पौध रोपण बहुत जरूरी है। संगठन के मार्गदर्शक संतोष श्रीवास्तव, चेयरमैन धर्म कुमार यादव, प्रदेश प्रवक्ता सतीश चंद्र, जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद यादव एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष संजय यादव ने सभी मांगलिक, धार्मिक एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों पर एक एक पौधा लगाने की अपील की। इसी क्रम में अरुणोदय पब्लिक स्कूल के मैनेजर विजय सिंह, भाजपा जिला संयोजक नंदलाल सिंह, प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष रामनाथ यादव, वन दरोगा प्रशांत कुमार, मित्तई पुलिस चौकी दीवान उमेश सिंह, अविनाश, नीरज सनत कुमार वर्मा आदि ने भी पर्यावरण संरक्षण हेतु अपने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारियों, पत्रकार बंधुओं, पुलिस विभाग, वनाधिकारी, ग्राम प्रधान, अध्यापक, राजस्वकर्मी, अन्य समाजसेवियों सहित करीब आधा सैकड़ा से ऊपर पर्यावरण प्रेमी महान विभूतियों को फूल माला पहना कर नन्हेलाल (पहलवान)स्मृति पर्यावरण सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संगठन के प्रदेश प्रमुख महासचिव धर्मराज यादव एवं समापन कार्यक्रम के संयोजक उमेश यादव ने किया। कार्यक्रम समापन पर उमेश यादव ने कहा कि जिस भूमि पर आज पौधरोपण किया गया है वह भूमि मैं पौधों की नर्सरी लगाने हेतु बिना किसी शुक्ल के वन विभाग को 10 वर्षों के लीज पर दे रहा हूं।
Comments