बैंक ऑफ बड़ौदा का 116 वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया

 




अंबेडकरनगर। 


बैंक ऑफ बड़ौदा का 116 वां स्थापना दिवस क्षेत्रीय कार्यालय अंबेडकरनगर द्वारा धूमधाम के साथ मनाया गया। बड़ौदा के महाराजा, महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय ने 20 जुलाई 1908 को गुजरात के बड़ौदा रियासत में बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना की थी। क्षेत्रीय प्रमुख महेंद्र वर्मा, उपक्षेत्रीय प्रमुख कौस्तुभ द्विवेदी, अग्रणी जिला प्रबंधक विमल कुमार गुप्ता, मुख्य प्रबंधक विकास श्रीवास्तव, आरसेटी निदेशक अजय कुमार वर्मा सहित विभिन्न शाखाओं के प्रबंधकों के द्वारा सुबह बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली लोहिया भवन से प्रारंभ हुई जोकि पटेल नगर, पुरानी तहसील तिराहा, शहजादपुर चौक होते हुए बसखारी रोड स्थित बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान पर समाप्त हुई। इसके पश्चात बैंक के अधिकारियों द्वारा एकलव्य स्टेडियम में पौधारोपण किया गया। जिलाधिकारी आवास के पास स्थित वृद्धा आश्रम में आवश्यक वस्तुएं भेंट की गई।  जन कल्याण हेतु एनआरएलएम विभाग को आरो मशीन भेंट किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन सामान्य को सरकार की लाभकारी योजनाओं व बैंक के विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। तत्पश्चात मुख्यालय स्थित होटल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा का 116 वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान अंबेडकरनगर क्षेत्र के सभी शाखा प्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन