अम्बेडकरनगर में आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत , खेत में काम रहे बुजुर्ग और युवती की गई जान

 




अम्बेडकरनगर । 




अम्बेडकरनगर के टांडा थाना इलाके के दो अलग-अलग गांव

में आकाशीय बिजली गिरने से एक पुरुष व एक युवती की

मौत हो गयी। जबकि एक 32 वर्षीय महिला घायल हो गयी।

दो मौत से परिजनों में कोहराम मचा गया। पुलिस ने दोनों

 शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जानकारी के मुताबिक, दोपहर रुक रुककर हो रही

बारिश के दौरान बिजली गिरने से जनार्दनपुर गांव में खेत में

काम कर रहे 68 वर्षीय रामदेव पत्र गेलहन राजभर की मौके

पर मौत हो गयी।


मुरलीपुर देवहट में युवती की मौत


दूसरी घटना में ग्राम मुरलीपुर देवहट में खेत में काम कर रही

22 वर्षीय लड़की सुमन देवी पुत्री भूगु की मौत हो गयी साथ

में मौजूद गांव की 32 वर्षीय मालती देवी पत्नी लवकुश घायल

हो गई। जिन्हें इलाज के बसखारी के एक निजी आस्पताल में

| भर्ती कराया गया है। सूचना पर मौके पर पंहुचे तहसीलदार

टांडा आलोक रंजन सिंह ने मृतक के परिजनों को सरकारी

सहायता देने की बात कही है।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन