मोटरसाइकिल रैली निकालकर स्थानांतरण नीति 2023 का किया विरोध

 



बाराबंकी। 

कर्मचारी शिक्षक संयुक्त संगठनों के कर्मचारियों ने मोटरसाइकिल रैली निकालकर स्थानांतरण नीति 2023 के पैरा 12 का विरोध किया। मोर्चा के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बाराबंकी से सम्बद्ध सभी घटक संगठनों के कर्मचारियों ने मोटरसाइकिल रैली निकालकर स्थानांतरण नीति 2023 के पैरा 12 का विरोध किया। रैली जिला चिकित्सालय बाराबंकी से प्रारंभ होकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, निबलेट तिराहा, छाया चौराहा, पुलिस लाइन चौराहा, वन विभाग कार्यालय, पटेल चौराहा, होते हुए विकास भवन पहुंची, जहां पर एक संक्षिप्त सभा का आयोजन किया गया। वापसी में रैली में उपस्थित कर्मचारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी प्रतिनिधि नायब तहसीलदार सदर प्रियंका शुक्ला को ज्ञापन सौंपा। रैली में जनपद बाराबंकी के सैकड़ों शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। रैली में उपस्थित कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाल करो, संविदा कर्मियों को नियमित करो, स्थानांतरण नीति 2023 प्रस्तर - 12 को संशोधित करो, आदि नारे लगा रहे थे।  रैली का नेतृत्व करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बाराबंकी के जिलाध्यक्ष डॉ आर पी सिंह विसेन ने बताया की आज की रैली पुरानी पेंशन बहाली, संविदा कर्मियों के विनियमितीकरण तथा स्थानांतरण नीति 2023 के पैरा - 12 के संशोधन की मांग को लेकर निकाली गई है। उन्होंने बताया स्थानांतरण नीति 2023 का पेरा - 12 कर्मचारी संगठनों को समाप्त करने की सोची समझी रणनीति के तहत लाया गया है। रैली में उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक डॉ राकेश कुमार सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली तथा संविदा कर्मियों के नियमितीकरण को लेकर कई बार शासन स्तर पर वार्ता होने के बावजूद आज तक कोई आदेश जारी नहीं किया गया है अतः कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त है। परिषद की संघर्ष समिति के चेयरमैन डॉ कमल कुमार सिंह ने बताया कि यदि हमारी मांगे शीघ्र नहीं मानी गई तो प्रांतीय नेतृत्व जैसा निर्णय लेगा आगे आंदोलनात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जनपद शाखा बाराबंकी के समस्त कर्मचारी भागीदारी करेंगे। ज्ञातव्य है की राज्य कर्मचारी एवं शिक्षक पुरानी पेंशन बहाली सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों को लागू करने, कोरोना संक्रमण काल के दौरान फ्रीज महंगाई भत्ते के एरियर को अनुमन्य करने, संविदा कर्मियों को स्थायीकरण करने, शेष बचे राजकीय निगमों के कर्मचारियों को राज्य कर्मचारियों की भांति सभी सुविधाएं प्रदान करने, प्रमुख सचिव परिवहन के साथ रोडवेज कर्मचारी संघ की परिषद के समझौता अनुसार महंगाई भत्ते की बकाया किस्तों को अनुमन्य करने समेत 12 सूत्रीय मांगों को लेकर काफी दिनों से आंदोलनरत हैं। रैली को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक आर पी सिंह, जिला मंत्री अनुज कुमार सिंह, विकास भवन कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष मो.मुस्तफा खां, कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष तेज प्रताप वर्मा, प्रवक्ता डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, परिषद उपाध्यक्ष दीपक वर्मा, अनिल शुक्ला, मनीष सिंह, डीपीए के जिलाध्यक्ष इंदल वर्मा, रमेश वर्मा, रोडवेज परिषद के विजय प्रकाश सिंह तथा अन्य सम्बद्ध संगठनों के कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया।रैली में मुख्य रूप से विजय प्रकाश वर्मा, संदीप पटेल, अनिल जायसवाल, अवनीश द्विवेदी, राकेश तिवारी, राकेश कनौजिया,धर्मेंद्र वर्मा, विनय गिरी, अमित द्विवेदी, अर्चना बैसवार, नमिता तिवारी, जितेंद्र, धनंजय सिंह, सतीश त्रिपाठी, रवि बैसवार, संजीव वर्मा, उमा नाथ मिश्रा, राजेश श्रीवास्तव, दिनेश मौर्या, विश्वजीत सिंह, जयकुमार, हनुमंत अवस्थी, राजेश सिंह, आनंद श्रीवास्तव, प्रवेश कुमार सिंह, अनुभव पोद्दार,अरविंद कुमार, प्रशांत सिंह, आशीष वर्मा, सनी वर्मा, श्यामसुंदर पटेल, सतीश कुमार, मनोज कुमार सहित सैकड़ों कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने भाग लिया।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन