31 जुलाई तक मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा



अंबेडकरनगर

उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या-1822 / तीस-3-2023 दिनांक 03 जुलाई, 2023 के निर्देश के क्रम में सड़क सुरक्षा तथा यातायात के नियमों के सम्बन्ध में दिनांक 17.07.2023 से 31.07.2023 सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के पहले दिन दिनांक 17.07.2023 को राजकीय इण्टर कालेज, अकबरपुर के छात्र-छात्राओं एवं बाइक / स्कूटी से सम्बन्धित जन जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें जनपद में संचालित मोटर विक्रेताओं / एजेन्सियों के कर्मचारीगण एवं जनपद के विभिन्न मोटर ट्रेनिग स्कूल के वाहनों द्वारा सफलता पूर्वक जन जागरूकता यातायात रैली कलेक्ट्रेट परिसर अम्बेडकर नगर से पटेल नगर तिराहा अकबरपुर तक निकाली गयी। जिसमें मुख्य अतिथि श्री अविनाश सिंह, जिलाधिकारी महोदय अम्बेडकर नगर द्वारा जन जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली स्कूली छात्र-छात्राओं सहित लगभग 250 लोगों ने प्रतिभाग किया।

ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा जनपद के प्रमुख स्थानों / चौराहों पर सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रचार-प्रसार किया गया एवं पम्पलेट का वितरण किया गया व जनपद के विभिन्न स्थानों पर वैनर लगाए गये तथा आम जनमानस से सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन हेतु अपील की गयी तथा यातायात नियम अनुपालन हेतु शपथ भी दिलायी गयी।


उक्त अवसर पर अधोहस्ताक्षरी के अतिरिक्त अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग (प्राo अम्बेडकर नगर, जिला विद्यालय निरीक्षक, अम्बेडकर नगर, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, अम्बेडकर - क्षेत्राधिकारी (यातायात) अकबरपुर श्री प्रमोद कुमार यात्रीकर / मालकर अधिकारी अम्बेडकर नगर ट्रक / टैम्पो यूनियन, ऑटो यूनियन के लोगों व जनपद में संचालित मोटर विक्रेताओं / एजेन्सियों कर्मचारीगण, जनपद में संचालित विभिन्न मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल, प्रदूषण जाँच केन्द्र के संचालकों आम जनमानस द्वारा उक्त जन-जागरूकता रैली में प्रतिभाग किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन