आलापुर तहसील परिसर में लगी पानी की टंकी का मामला पहुंचा जिलाधिकारी के पास

 



तहसील परिसर में 2004 में  बनकर तैयार हुई पानी की टंकी से अभी तक नहीं हो पाई पानी की सप्लाई


सीएसडीएस ने किया था पानी की टंकी का निर्माण


तहसील प्रशासन को नहीं कराया गया  हैंड ओवर


रिपोर्ट ब्रिजेश सिंह, आलापुर अंबेडकरनगर.


1995 में  आजमगढ़ और फैजाबाद अब अयोध्या जनपद के कुछ हिस्सों को मिलाकर अंबेडकर नगर का सृजन किया गया। नया जनपद बनने के बाद आलापुर तहसील का गठन हुआ। तहसील परिसर में 2004 में पानी की टंकी बनकर तैयार हुई जिसका मकसद तहसील के दफ्तर और आवास में सुचारू रूप से पानी की आपूर्ति करना था लेकिन समय के साथ ऐसा नहीं हो पाया। पानी की टंकी बनकर तैयार तो हुई लेकिन उसने पानी की सप्लाई आज तक नहीं दी। मामले में जिम्मेदार भी तमाम शिकायतों के बावजूद सोते  रहे। 


संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी अविनाश सिंह को जब इस मामले में जानकारी दी गई तो उन्होंने तत्काल उप जिलाधिकारी सौरभ शुक्ला और तहसीलदार सुनील कुमार से  जानकारी की। तहसीलदार सुनील कुमार ने बताया कि पानी की टंकी का निर्माण 2004 में पूरा हुआ सीएसडीएस द्वारा यह बनाया गया है लेकिन आज तक तहसील प्रशासन को हैंड ओवर नहीं किया गया है जिलाधिकारी ने तत्काल पत्र व्यवहार कर अग्रिम कार्यवाही करने के लिए आदेशित किया।


वहीं वन विभाग द्वारा हरिशंकरी पौधे को लगाने का कार्यक्रम आलापुर तहसील परिसर में रखा गया। जिला अधिकारी अवनीश सिंह, पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीकांत शर्मा ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया। 

 पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा प्रदेश में हरित क्षेत्रफल में वृद्धि के मद्देनजर 01 से 07 जुलाई, 2023 तक "वन महोत्सव कार्यक्रम" का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 35 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित करते हुए जन आंदोलन चलाया जा रहा है इसी क्रम में वन महोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर दिनांक 01.07.2023 को तहसील परिसर में फलदार एवं छायादार पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर  जिलाधिकारी महोदय ने वृक्ष के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पृथ्वी पर पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़, पौधों एवं हरित वन क्षेत्र की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। अतः हमें इस नेक कार्य हेतु सिर्फ वन महोत्सव का इंतजार न करके वर्ष में कई बार विभिन्न अवसरों पर पौधे जरूर लगाने चाहिए जिससे कि हमारी आगामी पीढ़ियां एक साफ, स्वच्छ व संतुलित पर्यावरण में जीवन जी सकें तथा पर्यावरण संरक्षण में हर संभव मदद करने तथा अपने-अपने क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण के बारे में जनता को जागरूक करने का वचन भी लिया गया।







Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन