नवोदय विद्यालय में चयनित छात्र के पिता को प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया सम्मानित

 


बाराबंकी । 

विकास खंड देवा के प्राथमिक विद्यालय खजूरगांव के होनहार छात्र गजेंद्र सिंह रावत का नवोदय विद्यालय में चयन होने पर मंगलवार को जिला पंचायत स्थित प्राथमिक शिक्षक संघ कार्यालय पर छात्र के पिता राजू लाल को प्राथमिक शिक्षक संघ बाराबंकी जिला के अध्यक्ष डॉ राकेश सिंह , वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ  देवेंद्र द्विवेदी, जिला कोषाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, विश्व जीत सिंह, मनोज सिंह, उमेश यादव आदि ने माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ राकेश सिंह ने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है, यह कहावत चरितार्थ कर दिखाया है परिषदीय विद्यालय के विकास खंड देवा के प्राथमिक विद्यालय खजूरगांव के छात्र ने जिसका चयन नवोदय विद्यालय में हुआ। छात्र गजेंद्र परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए प्रेरणा श्रोत बनेगा।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन