एक जगा हुआ शिक्षक ही नए समाज का निर्माण कर सकता है : बीएसए




बेसिक शिक्षा परिषद बाराबंकी की जनपद स्तरीय शिक्षक संकुल कार्यशाला आयोजित


बाराबंकी। गुरुवार को पीएल मेमोरियल सभागार बाराबंकी में जनपद स्तरीय शिक्षक संकुल कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गनेशपुर, हिफजुर्रहमान एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, संतोष कुमार देव पांडेय द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर डायट प्राचार्य ने अपने प्रेरक उद्बोधन से सभी को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि अंधकार को दूर करने वाला ही गुरु कहलाता है। सभी शिक्षकों को गुरु होने पर गर्व होना चाहिए, जो कि तभी संभव होगा जब शिक्षक अपने प्रोफेशनल डेवलपमेंट के लिये निरन्तर स्वयं पर निवेश करेंगे, नई शिक्षण तकनीकों को अपनायेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हमें बच्चों के जीवन में परिवर्तन लाने का संकल्प लेना होगा। इसके साथ ही शिक्षक - छात्र आत्मीय संबंधों पर विशेष जोर दिया तथा इसे क्वालिटी एजुकेशन एवं करैक्टर बिल्डिंग का मूल बताया। इसी क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा  कायाकल्प के अंतर्गत 19 पैरामीटर्स पर संतृप्तिकरण, रीडिंग कैम्पेन एवं निपुण भारत मिशन पर प्रगति और समन्वित प्रयास को रेखांकित किया गया, एवं शिक्षको द्वारा प्रतिदिन आधा से एक घंटा स्वयं के विकास के लिए पढ़ने एवम लर्निंग आउटकम आधारित रचनात्मक आकलन पर भी ज़ोर दिया गया। प्रत्येक शिक्षक को ' मेरा विद्यालय मेरे बच्चे ' सोच को अपनाते हुए कार्य करने के लिये आह्वान किया गया। शिक्षकों को प्रेरित करते हुए बीएसए ने कहा कि एक जगा हुआ शिक्षक ही नए समाज का निर्माण कर सकता है। परिषदीय स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति एक बड़ा कारण है गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में, इसलिये स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाना बहुत जरूरी है, निपुण बनाने के लिये कम से कम 75 - 80 प्रतिशत से शतप्रतिशत छात्रों की उपस्थिति बहुत जरूरी है, इसके लिये अभिभावकों से जुड़ाव बहुत जरूरी है। शिक्षक अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करें। बाराबंकी जनपद की एसआरजी टीम एवं जिला समन्वयक प्रशिक्षण द्वारा वर्तमान सत्र की शैक्षणिक रणनीति, संकुल बैठकों के स्वरूप, शिक्षक संदर्शिका के उपयोग, प्रिंट रिच मैटेरियल के उपयोग, 5 पॉइंट टूल किट, निपुण लक्ष्य एप, रीड अलोंग एप, दीक्षा एप एवम यू - डायस पर , प्रस्तुतिकरण किया गया। जिला समन्वयक प्रशिक्षण द्वारा  मेंटरिंग कैडर द्वारा किये गये उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं प्रतिभागियों के साथ रोचक गतिविधियों के लिए टीम की भूरि -  भूरि प्रशंसा की जाती है। समस्त शिक्षक संकुल, एआरपी एवं बीईओ  द्वारा धैर्य, अनुशासन एवं पूर्ण उत्साह के साथ कार्यशाला में प्रतिभाग किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन