जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रांगण में पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर आयोजित

 




बाराबंकी। मंगलवार को जवाहर नवोदय विद्यालय बाराबंकी के प्रांगण में पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 9 जिलों के जवाहर नवोदय विद्यालय के कुल 61 गाइड छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें जवाहार नवोदय विद्यालय बाराबंकी, बलरामपुर, अयोध्या, पीलीभीत, सीतापुर 1, सीतापुर 2 , रायबरेली, लखनऊ और लखीमपुर खीरी जवाहर की छात्राओं ने इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया । शिविर का शुभारंभ ध्वज शिष्टाचार के माध्यम से  किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्राचार्य  बी के यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की स्काउट गाइड का मूल स्तंभ बालक बालिकाओं के अंदर शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक विकास कर उसे योग्य नागरिक बनाना है। शिविर का संचालन श्रीमती फरीदा कमाल ने की इन्होंने बताया कि बच्चे राज्य पुरस्कार प्राप्त कर समाज के लिए उपयोगी साबित होगें। मुख्य प्रशिक्षक के रूप में  ऋतुराज कुशवाहा,  अभिजीत गौड़, श्रीमती अर्चना ओझा, श्रीमती संगीता, श्रीमती सुमन सिंह ने प्रवेश प्रशिक्षण का आज नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना  एवं झंडा गीत आदि की परीक्षाएं ली।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन