शिक्षक संघ ने दिया भरोसा, बच्चों की बढ़ेगी उपस्थिति
शिक्षक संघ ने दिया भरोसा, बच्चों की बढ़ेगी उपस्थिति
बीएसए से मिला प्रतिनिधि मंडल
बाराबंकी। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ बाराबंकी के प्रतिनिधि मंडल ने प्रांतीय महामंत्री अरूणेंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय से भेंटकर शिक्षक समस्याओं पर चर्चा की। मुख्यतः न्यूनतम छात्र संख्या के आधार पर शिक्षकों के रोके गए वेतन संबंधी आदेश के बारे में प्रतिनिधि मंडल के द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई। जिस पर बीएसए के द्वारा कहा गया कि इस माह के अवशेष दिनों में छात्र उपस्थिति बढ़ाने हेतु सार्थक प्रयास करें। छात्र उपस्थिति बढ़ने पर किसी भी शिक्षक का वेतन अवरुद्ध नहीं किया जायेगा। इस अवसर पर धर्मेंद्र वर्मा, संतोष शुक्ल, देवानंद विश्वकर्मा, संतोष शर्मा, रामानंद रावत एवं आशीष सिंह मौजूद रहे।
Comments