नवोदय विद्यालय में चयनित होने पर छात्र सहित माता पिता हुए सम्मानित
बाराबंकी ।
प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है, यह कहावत चरितार्थ कर दिखाया है परिषदीय विद्यालय के विकास खंड देवा के प्राथमिक विद्यालय खजूरगांव के छात्र ने जिसका चयन नवोदय विद्यालय में हुआ। नवोदय विद्यालय में चयनित होने पर खंड शिक्षा अधिकारी देवा राम नारयण यादव व ग्राम प्रधान रामनाथ यादव ने संयुक्त रूप से छात्र सहित उनके माता पिता को भी सम्मानित किया। विकास खण्ड देवा के प्राथमिक विद्यालय खजूरगांव में अध्ययनरत बच्चे का चयन नवोदय विद्यालय में होने पर शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी देवा, राम नारयण यादव व ग्राम प्रधान रामनाथ यादव ने संयुक्त रूप से चयनित छात्र गजेंद्र सिंह रावत व उसके पिता राजू लाल एवं माता श्रीमती विमला को सम्मानित किया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी राम नारयण यादव ने बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वचन भी दिया और कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चे भी कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों से शिक्षा में आगे निकल रहे है। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Comments