बिजली सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू चढूनी गुट की बैठक आयोजित
बाराबंकी। मंगलवार 18 जुलाई 2023 को गन्ना संस्थान बाराबंकी में भारतीय किसान यूनियन चढूनी गुट की मासिक बैठक बलराम यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसका संचालन फैजल मलिक ने किया। बैठक में जनपद की समस्याओं को लेकर 6 बिंदुओं पर प्रस्ताव पास किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए बलराम यादव जिला अध्यक्ष बाराबंकी ने कहा कि प्रदेश में लगातार बिजली कटौती जारी है, बिजली महकमा इस समस्या को लेकर सुधार करता नजर नहीं आ रहा है। जनपद में विद्युत कटौती से किसान सहित सभी परेशान है। बिजली समस्या से जनता व किसान त्राहि त्राहि कर रहे है और बिजली विभाग मौन है जो अत्यंत निंदनीय है। बैठक को संबोधित करते हुए फैसल मलिक ने कहा कि जिला अस्पताल बाराबंकी में इलाज में सुविधा शुल्क लेने का धंधा चल रहा हैं उसे तत्काल बंद किए जाये। महिला जिला चिकित्सालय में खून जांच व अल्ट्रासाउंड जांच में वसूली की जाती है उसको तत्काल बंद किया जाए। इस अवसर पर सुमित सिंह यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा, लव कुश, पवन कुमार यादव, अभय प्रताप सिंह, राम सजीवन, दीपक सिंह, मोहम्मद आलम, मोहम्मद कलीम, मुख्तार भाई, महेंद्र कुमार यादव, राजित राम, मुकेश कुमार, मोहम्मद असगर अली, रियाज, अजय गौतम आदि किसान नेता मौजूद रहे।
Comments