खंड शिक्षा अधिकारी संघ ने पदोन्नति एसीपी आदि मांगो के संबंध में एडीएम को दिया ज्ञापन
बाराबंकी। शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी संघ जनपद बाराबंकी द्वारा संजय कुमार शुक्ल प्रदेश उपाध्यक्ष खंड शिक्षा अधिकारी संघ उत्तर प्रदेश एवं महामंत्री कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारियों की पदोन्नति ए सी पी आदि मांगो के संबंध में प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी बाराबंकी को सौंपा गया। ज्ञापन में खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि विभाग द्वारा यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो प्रदेश नेतृत्व के आह्वान के तहत जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी दिनांक 17 जुलाई 23 को प्रदेश मुख्यालय पर धरने में शामिल होंगे। ज्ञापन कार्यक्रम में प्रमोद उपाध्याय अध्यक्ष जनपद बाराबंकी एवं चंद्रशेखर यादव मंत्री जनपद बाराबंकी के साथ सुशील कन्नौजिया खंड शिक्षा अधिकारी फतेहपुर, संजय राय सूरतगंज, रामनारायण देवा, अर्चना हरख, जनेंद्र गुप्ता त्रिवेदीगंज, मनीराम वर्मा दरियाबाद, सहित जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी शामिल रहे।
Comments