मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के साथ विज्ञान प्रदर्शनी सजाई गई
बाराबंकी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवा बाराबंकी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं द्वारा कलश सज्जा की गई साथ ही इंस्पायर अवार्ड योजना के अंतर्गत बच्चों को जागरूक करते हुए विज्ञान शिक्षिकाओं ने छात्राओं के नए आइडियाज के माध्यम से विज्ञान प्रदर्शनी लगाई। इस अवसर पर कॉलेज की छात्राओं ने मॉडल पोस्टर इत्यादि बनाए। कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ सुविद्या वत्स ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्राओं ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मनोयोग से प्रतिभाग किया है। साथ ही विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के ज्ञानवर्धक मॉडल एवं प्रदर्शनी चित्रों को बनाकर अपने अंदर छिपे वैज्ञानिक दृष्टिकोण की प्रस्तुति दी देकर सबका मन मोह लिया है।
Comments