कलेक्ट्रेट परिसर में जनता दर्शन के लिए बनाया गया अलग कक्ष, सचिव चिकित्सा ने किया उद्घाटन

 




अंबेडकरनगर ।

सचिव चिकित्सा, उत्तर प्रदेश सरकार, रंजन कुमार द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय में  फरियादियों /जनता दर्शन के दृष्टिगत बनाए गए कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।जनपद मुख्यालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में जन समस्याओं को सुनने हेतु बनाए गए कक्ष का उन्होंने जायजा लिया।वहां की चौकस व्यवस्थाओं को देख उन्होंने काफी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कक्ष निर्माण के उपरांत जनपद मुख्यालय आए हुए फरियादियो को बेहतर सुविधा प्राप्त होगी।

  इसके उपरांत उनके द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत कलक्ट्रेट परिसर में बरगद, पाकड़, पीपल (हरिशंकरी) के पौध का रोपण किया गया।इस दौरान मौके पर इस दौरान मौके पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता, डीएफओ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन