जनकल्याण किसान एसोसिएशन की मार्गदर्शक के आवास पर हुई औपचारिक बैठक
लखनऊ। जनकल्याण किसान एसोसिएशन की मार्गदर्शक श्रीमती संतोष श्रीवास्तव के आवास पर संगठन की एक औपचारिक बैठक आहूत की गई। बैठक में संगठन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव, बाराबंकी जिला उपाध्यक्ष संजय यादव, समाजसेवी उमेश यादव आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर मार्गदर्शक श्रीमती श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन द्वारा चलाए जा रहे जीवन रक्षार्थ एक पौधरोपण अभियान को इस वर्ष बाराबंकी जनपद के अलावा राजधानी लखनऊ, सीतापुर, अयोध्या आदि जिलों में भी पहुंचाया जाए। आगे श्रीवास्तव ने कहां कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए एक दिन सभी पदाधिकारियों से वर्चुअल मीटिंग कर ली जाए। वही संगठन के चेयरमैन श्री यादव ने कहा कि अभी जुलाई माह में धान की रोपाई चल रही है। अतः इस अभियान का शुभारंभ अगस्त माह में करना उचित रहेगा। जिस पर जिला उपाध्यक्ष संजय यादव एवं समाजसेवी उमेश यादव ने भी अपनी सहमति जताई।
Comments