समाजवादी महिला जिलाध्यक्ष के पद पर मनोनीत हुई पूनम यादव, सपा कार्यकर्ताओं में हर्ष
मसौली बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के अनुमोदन पर श्रीमती पूनम यादव को समाजवादी महिला बाराबंकी का जिलाध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर लोगो ने हर्ष व्यक्त किया है। कस्बा सफदरगंज स्थित वरिष्ठ सपा नेता ज्ञान सिंह यादव के आवास पर आयोजित बैठक में सपा नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि श्रीमती पूनम यादव के जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर जिले में समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी। जिला सचिव ओमचन्द यादव ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों के अनुसार संगठन में ईमानदारी, निष्ठा और अनुशासन में कार्य करना ही प्राथमिकता रहेगी। साथ ही घर घर जाकर समाजवादी पार्टी की विचारधारा से जनमानस को अवगत कराने का कार्य जिला कार्यकारिणी की पहली प्राथमिकता रहेगी। इस मौके पर हिमांशु यादव, सतीश कुमार, धीरज गुलशिया, रूमी राय, सुमन सिंह, पूजा गुप्ता आदि ने बधाई दी ।
Comments