सपा प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया लखनऊ पब्लिक स्कूल का उद्घाटन
बाराबंकी। असेनी मोड़ बाराबंकी में लखनऊ पब्लिक स्कूल की नवनिर्मित शाखा का पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शिलापट का अनावरण कर उद्घाटन किया। इसी के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने विद्यालय के उमराय सिंह मेमोरियल प्रेक्षागृह एवं तरण ताल का भी उद्घाटन किया। उद्घाटन से पूर्व उन्होंने विद्यालय परिसर में पारिजात वृक्ष का पौधारोपण किया तथा 50 श्रमिकों को अंगवस्त्रम एवं फलों की टोकरी भेंट किया। उद्घाटन समारोह के इस कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक महाप्रबन्धक पूर्व सदस्य विधान परिषद डॉ एस पी सिंह तथा पूर्व सदस्य विधान परिषद कान्ति सिंह ने अपने स्वागत भाषण के माध्यम से अखिलेश यादव का अभिनन्दन किया एवं उन्हें जन्मदिन की शुभकामनायें भी दीं। डॉ एस पी सिंह ने यह भी कहा की लखनऊ पब्लिक स्कूल की यह शाखा बाराबंकी जनपद के शैक्षिक ग्राफ को बढ़ाने एवं विकास में मील का पत्थर साबित होगी। विद्यालय के नवनिर्मित तरण ताल में बच्चों की तैराकी प्रतियोगिता भी करायी गयी तथा विजेताओं व उपविजेताओं को पुरस्कृत किया गया। संस्था के प्रबन्ध निदेशक सुशील कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर निदेशक मण्डल नेहा सिंह, गरिमा सिंह, हर्षित सिंह, शिखर पाल सिंह, एल पी एस प्रधानाचार्यायें, डॉ. ऋतु सिंह, मीना तिवारी, पूर्व मंत्री, विधायकगण, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायतों के चेयरमैन, प्रधान, बच्चों के अभिभावक, व प्रदेश के गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
Comments