जिलाधिकारी ने आईटीआई अकबरपुर का किया औचक निरीक्षण

 



अंबेडकर नगर । 


जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल द्वारा राजकीय आईटीआई अकबरपुर के परिसर में एकेडमिक ब्लॉक व आवासीय परिसर के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। जिनकी स्वीकृत लागत 5 करोड़ है। शासन स्तर से 2 करोड़ 95 लाख अवमुक्त है अब तक 2 करोड़ 80 लाख रुपए व्यय कर 62% भौतिक प्रगति की गई है। कार्य अप्रैल 2021 में स्वीकृत है इसे अक्टूबर 2023 तक पूर्ण किए जाने का लक्ष्य है अनावासीय का छत पड़ चुका है। प्लास्टर कार्य प्रगति पर है। आवासीय अभी लिंटर स्तर तक है। निर्माण कार्य मौके पर धीमी पाई गई। इसे तेजी से कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए। निर्माण कार्य संतोषजनक पाया गया। मौके पर निर्माण में थोड़ी बहुत सुधार की गुंजाइश है उसे ठीक कराए जाने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त इसी परिसर में वर्ष 2016 में स्वीकृत आईटीआई अकबरपुर में आईटी लैब कार्यशाला एवं थियरी कक्ष के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया।वित्तीय वर्ष 2016 में स्वीकृत था तथा 2022 में कार्य पूर्ण हो चुका है। भवन हस्तांतरण  की प्रक्रिया में है परंतु ड्राइंग से विचलन करते हुए निर्माण कार्य कराया गया है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं पाई गई है। जिनके संबंध में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया गया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज से कराया जाए। गुणवत्ता संतोषजनक पाए जाने पर ही हस्तांतरण के संबंध में विचार किया जाए।निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी सौरभ सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह, अपर संख्याधिकारी  सर्वेंद्र सिंह तथा अन्य लोग मौके पर उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

गन्ने के खेत में लगी आग, पचीस बीघे गन्ना जलकर हुआ राख