राष्ट्र के विकास के लिए शिक्षा सबसे अहम : बीएसए

 



बाराबंकी। राष्ट्र के विकास के लिए शिक्षा सबसे अहम है। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा जारी न्यू एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत शिक्षा के क्षेत्र में काफी बदलाव किए गए हैं। न्यू एजुकेशन पॉलिसी के सफल क्रियान्वयन के लिए भारत सरकार विभिन्न प्रयास कर रही है इन्हीं प्रयासों के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा निपुण भारत योजना की शुरुआत की गई है। सभी बच्चो को निपुण बनाने की सरकार के मंशा को सफल बनाने हेतु पूरे प्रदेश में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में आज निपुण एसेसमेंट टेस्ट का आयोजन किया गया। बाराबंकी जनपद के 15 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में 1500 बालिकाओं के सापेक्ष 1348 बच्चो ने निपुण एसेसमेंट टेस्ट की परीक्षा दी। निपुण एसेसमेंट टेस्ट को सफल बनाने हेतु परियोजना कार्यालय लखनऊ से तकनीकी सहयोगी सुश्री खुशी और सुश्री स्नेही द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बंकी का निरीक्षण किया गया एवं विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला समन्वयक बालिका शिक्षा  द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सिद्धौर का निरीक्षण कर निपुण एसेसमेंट टेस्ट को देखा गया तथा परिसर में बन रहे उच्च कृत एकेडमिक हॉस्टल का भी निरीक्षण कर उसकी गुणवत्ता की जांच की गई। समस्त खंड शिक्षा अधिकारी और एआरपी द्वारा अपने अपने ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण कर निपुण एसेसमेंट टेस्ट को सफल बनाया गया।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन