उपभोक्ताओं के लिए सौगात है अमेज डिस्ट्रीब्यूटर सेंटर : राजू भैया

 

सामाजिक कार्यकर्ता राजू भैया व जीएम संजय सिंह , मैनेजर प्रदीप मिश्रा , इंचार्ज यशपाल सिंह ने किया सेंटर का उद्घाटन



हैदरगढ़ बाराबंकी।

 हैदरगढ़ में खुला अमेज का डिस्ट्रीब्यूटर सेंटर सफलता का पर्याय बनेगा। क्योंकि आम उपभोक्ता इस ब्रांड की विश्वासनीयता को आत्मसात कर चुका है। स्पष्ट है कि स्थानीय हैदरगढ़ के डिस्ट्रीब्यूटर सूरज साहू इस दिशा में ऐतिहासिक सफलता हासिल करेंगे।उक्त बात सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी (राजू भैया) ने  साहू मोबाइल केयर पर अमेज डिस्ट्रीब्यूटर सेंटर के उद्घाटन के दौरान कही।


 राजू भैया ने कहा कि आज अमेज जहां एक ओर बड़े ब्रांडों के लिए एक कठिन चुनौती दे रहा है। वहीं उपभोक्ताओं को निम्न गुणवत्ता के उत्पाद से बचाते हुए उच्च गुणवत्ता के उत्पाद उचित दाम पर उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने कहा कि युवा व्यवसाई सूरज साहू ने इस ब्रांड को हैदरगढ़ क्षेत्र के ग्राहकों एवं डीलरों को उपलब्ध कराने का जो बीड़ा उठाया है उसमें वह जरूर सफल होंगे। अमेज ब्रांड के जीएम

 संजय सिंह ने कहा कि सिर्फ 4 वर्षों में अपनी उत्तम क्वालिटी, ग्राहक को सबसे अच्छी सर्विस, उचित कीमत पर सबसे आधुनिक तकनीक के प्रॉडक्ट उपलब्ध कराकर अमेज ने पूरे भारत समेत कई देशों के उपभोक्ताओं में एक भरोसा और विश्वास प्राप्त किया है।सम्मानित डीलर्स की मेहनत से प्रदेश में पंचायत स्तर तक के उपभोक्ता को एक उम्दा क्वालिटी का बैटरी और इनवर्टर को पहुंचाया जा सका है। अमेज के पूरे भारत में 400 से भी अधिक डिस्ट्रिब्यूटर और 15000 से भी अधिक डीलर का मजबूत नेटवर्क है। हैदरगढ़ के लोगों को भी अब अमेज ब्रांड के प्रॉडक्ट यहीं पर आसानी से उपलब्ध हो पाएंगे। अमेज ने इनवर्टर में दर्जनों नई रेंज के अत्याधुनिक टेक्नोलोजी का प्रॉडक्ट लॉन्च किया है जो कम बिजली की खपत और कम वोल्टेज में भी कम समय में बैटरी को चार्ज करता है।


इस अवसर पर  कंपनी के अमेज ब्रांड के जनरल मैनेजर  संजय सिंह ,ब्रांच मैनेजर प्रदीप कुमार मिश्रा , ब्रांच इंचार्ज यशपाल सिंह ने शिरकत किया। उद्घाटन  के बाद जनरल मैनेजर  संजय सिंह , समाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया,ब्रांच मैनेजर प्रदीप कुमार मिश्रा, यशपाल सिंह और प्रोपराइटर सूरज साहू ने सभी सम्मानित डीलर्स के साथ मिलकर केक काटकर अमेज के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक दूसरे को बधाई दी।हैदरगढ़ के सभी प्रमुख डीलर्स ने ब्रांड को सुलभता से ग्राहक तक पहुंचाने की बात की। डिस्ट्रीब्यूटर  सूरज साहू को संजय सिंह ने डिस्ट्रीब्यूटर सर्टिफिकेट भेंट कर सम्मानित किया।

ब्रांच मैनेजर  प्रदीप कुमार मिश्रा व ब्रांच इंचार्ज यशपाल सिंह ने सभी का धन्यवाद अर्पित किया। इस दौरान आए हुए सभी अतिथियों का डिस्ट्रीब्यूटर सूरज साहू ने आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन