शिक्षा के पंख लगा कर उड़ाने के लिए पंख संस्था ने अभ्युदय की छत्रा को दिया एंड्रॉयड मोबाइल
अंबेडकर नगर।
अभ्युदय इंडक्शन कार्यक्रम में आदरणीय मुख्य विकास अधिकारी से छत्रा अमीषा जो यू.पी.एस.सी. की छत्रा है उसने अपनी समस्या अवगत कराया कि उसके पास एंड्राइड मोबाइल के न होने से उसे ऑनलाइन क्लासज और कोर्स पूरा करने में बहुत दिक़्क़त होती है। जिससे की उसकी पढ़ाई बाधित होती है।छत्रा अमीषा बेवना थाने से रोज़ अभ्युदय की कोचिंग करने साइकिल से 16 किलोमीटर साइकिल चला कर अकबरपुर आती जाती है। पढ़ाई के प्रति उसकी लगन देख कर पंख संस्था अध्यक्ष मनप्रीत सिंह(अंशु बग्गा) ने मुख्य विकास अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी एवम् मुख्य चिकित्सा अधिकारी की सादर उपस्थिति में छत्रा अमीषा को एक लेटेस्ट एंड्राइड मोबाइल गिफ्ट दिया ताकि उसकी पढ़ाई में कोई बाँधा न आए। आपको बताते चले की पंख संस्था बेटी बढ़ाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को मूल रूप देने के लिए और शिक्षा पर सभी का समान अधिकार है को प्रोत्साहन देने के लिए टांडा में *पंख निःशुल्क लाइब्रेरी* चला रहे है जिसमें कि प्रतियोगिता कि तमाम अच्छी पुस्तकें है। जिसमें १२ छत्रा रोज़ निःशुल्क शिक्षा ले रही हैं।
मौक़े पर सरदार गुरुबख़्श सिंह, प्रतिमा दास , ऋषभ सावंत उपस्थित रहे। सभी ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कमाना की ।
Comments