पुनर्मूल्यांकन में बढ़े चार नंबर तो गरिमा यूपी मेरिट में पहुंची आठवें स्थान पर
बाराबंकी। जिले के श्री साईं इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग की छात्रा गरिमा सिंह के पुनर्मूल्यांकन में 4 नंबर बढ़े तो वह यूपी बोर्ड की मेरिट में आठवें स्थान पर पहुंच गई। अंग्रेजी विषय में गरिमा को पहले 93 नंबर मिले थे, जिसपर वह संतुष्ट नहीं थी। स्कूटनी कराई तो 93 नंबर से बढ़कर 97 हो गए। कॉलेज के पूर्व हिंदी प्रवक्ता भीम सिंह की पुत्री गरिमा का कहना है कि हाईस्कूल परीक्षा 2023 में 600 में से 577 अंक अर्जित किए थे। पुनर्मूल्यांकन परिणाम में उसके 4 अंक बढ़ जाने से अब कुल 581 अंक हो गए हैं परीक्षा फल 96.83 प्रतिशत हो गया है। यूपी बोर्ड की मेरिट सूची में आठवें स्थान पर पहुंचने पर गुरुवार को विद्यालय प्रबंधक नवनीत कुमार तिवारी, प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने छात्रा को सम्मानित किया, साथ ही गरिमा के परिजनों में भी खुशी की लहर है।
Comments