जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर पीएम को भेजा ज्ञापन

 



बाराबंकी।(सरला यादव) 11 जुलाई 2023 को विश्व जनसंख्यादिवस के अवसर पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी के पूर्व महामंत्री एडवोकेट रितेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह को प्रधानमंत्री को संबोधित जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग का ज्ञापन दिया। ज्ञापन देते हुए अधिवक्ता रितेश कुमार मिश्र ने कहा कि देश में जनसंख्या की लगातार वृद्धि चिंता का विषय है जिससे देश में गृह युद्ध की संभावना बढ़ रही है जिसे रोकने के लिए प्रधानमंत्री को संबोधित मांग पत्र अपर जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौपा तथा उमीद जताई कि देश की बढ़ती जनसंख्या को रोकने के शीघ्र ही कोई न कोई कानून बनाया जाएगा। जिसके लिए सभी जिलों में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया तथा जनसंख्या नियंत्रण कानून को शीघ्र लागू करवाये जाने हेतु प्रत्येक जिले में 23 सितंबर को अनिश्चित कालीन मुख्यालयों पर धरना  दिया जाएगा। इस ज्ञापन में पूर्व महामंत्री रितेश कुमार मिश्र एडवोकेट, ओम प्रकाश त्रिवेदी, राहुल मिश्र, पवन मिश्र, दिवाकर सिंह, श्रीकांत, वीरेंद्र तिवारी, सुमन देवी, आसिफ, शकील दाहा, सूरज कनॉजिया, अविनाश गौतम, मृदुल शुक्ल, शुभम शर्मा, बलराम, विजय पांडेय, महेंद्र यादव, अरविंद शुक्ला आदि लोग उपस्थिति रहे।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन