शहीद के प्रथम पुण्यतिथि पर जिलाधिकारी द्वारा पुष्प अर्पित
अंबेडकर नगर ।
शहीद भगवान सिंह का अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम ग्राम राजेपुर शहर्यारपुर (पुरवा पोखर भिट्टा) में किया गया। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने प्रथम पूर्ण तिथि कार्यक्रम में शामिल होकर शहीद भगवान सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। अवगत कराना है कि श्री भगवान सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम राजेपुर शहरयारपुर (पुरवा पोखरभिट्टा), पोस्ट चकभदया, नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर, थाना राजेसुल्तानपुर, परगना बिड़हर, तहसील आलापुर, जनपद अम्बेडकरनगर राजपूताना राइफल रेजीमेन्ट, जम्मू और कश्मीर में नायब सूबेदार के पद पर तैनात थे, जो दिनांकः 17-07-2022 की रात्रि में सीमा (LOC) पर गश्त करते हुए ग्रेनेड ब्लास्ट में शहीद हो गये।
इस दौरान जिलाधिकारी महोदय ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद भगवान सिंह ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उनकी शहादत पर क्षेत्र समेत समूचे देश को गर्व है। वह अमर हुए हैं। उन्हें देश की जनता सदैव याद रखेगा। जिलाधिकारी द्वारा तहसील प्रशासन को निर्देश दिया गया कि शहीद पार्क हेतु जमीन का चिन्हांकन किया जाए। जिलाधिकारी महोदय द्वारा पार्क बनवाए जाने का आश्वासन दिया गया। उनके परिवार को यह भी आश्वासन दिया गया कि सभी समस्याओं के समाधान हेतु जिला प्रशासन हमेशा तैयार हैं।तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय द्वारा शहीद के परिवार से मुलाकात करके भरोसा दिलाया गया।जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा ने कहा कि शाहिद भगवान सिंह ने अपने बाबा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे स्वर्गीय जमुना सिंह की तरह देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान देकर एक बार फिर अपने कुल के गौरवशाली इतिहास को दोहराया है। इस दौरान मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर वर्मा,आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त, पूर्व विधायक अनीता कमल, त्रिवेणी राम, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, ग्रामीण तथा अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर उपस्थित रहे।
Comments