लखनऊ STF ने तीन गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस के साथ 68 किलो गांजा बरामद

 लखनऊ STF ने तीन गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार  

तमंचा व कारतूस के साथ 68 किलो गांजा बरामद




ब्रिजेश सिंह, अम्बेडकर नगर। 


STF लखनऊ की पुलिस टीम द्वारा बस्ती आजमगढ़ हाईवे कलवारी पुल के पहले NHI यार्ड के सामने एक अर्टिगा कार में कुछ लोगों के गांजा सप्लाई हेतु आने की मुखबिर की सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम द्वरा NHI यार्ड के सामने हाईवे पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए अर्टिगा कार के गेट के पास खडे व्यक्तियों व गाडी में बैठी एक महिला को समय करीब 18.30 बजे हिरासत में लेकर तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 68.640 कि0ग्रा0 नाजायज गांजा, दो अदद मोबाइल, दो अदद ATM कार्ड, एक अदद नाजायज तमंचा .315 बोर, चार अदद जिन्दा कारतूस व 4000 रु0 बरामद किये गये जिस सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत करने के पश्चात मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया।

*विवरण पूछताछ-* पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से पूछताछ करने पर अभियुक्त धर्मेंन्द्र कुमार सरोज ने बताया कि वह काफी समय से गांजा तस्करी का कार्य कर रहा है, कई बार उड़ीसा से गांजा लाकर अलग अलग क्षेत्र सुल्तानपुर, बस्ती, प्रतापगढ व अम्बेडकरनगर आदि क्षेत्रों में बेंच चुका है। वह उड़िसा से 8 हजार से 10 हजार रूपयों में माल लाकर अपनी सुविधा के अनुसार 17 से 20 हजार रूपये प्रति कि0ग्रा0 में बेच देता है, इसी कमाई से उसने सेकेण्ड हैण्ड अर्टिगा कार दिल्ली से खरीदी है वह यह गांजा पश्चिमी उ0प्र0, दिल्ली, पंजाब व हरियाणा आदि प्रान्तों में 20 हजार से 25 हजार रूपये प्रति कि0ग्रा0 के हिसाब से बेच देता है। आज टाण्डा क्षेत्र के एक व्यापारी को माल देने के लिए बुलाया था पर पकड़ा गया।


*विवरण नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*

*01.* धर्मेन्द्र कुमार सरोज पुत्र शेर बहादुर सरोज नि0 अर्जुनपुर थाना लम्भुया जनपद सुल्तानपुर

*02.* अनीता पत्नी धर्मेन्द्र कुमार सरोज नि0 अर्जुनपुर थाना लम्भुआ जनपद सुल्तानपुर

*03.* आशू सरोज पुत्र मेहीलाल सरोज नि0 दरछूट थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़


*विवरण पंजीकृत अभियोग-*

मु0अ0सं0 162/23 धारा 8/20/25 NDPS Act व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अलीगंज जनपद अम्बेडकरनगर।


*विवरण बरामदगी-*

*01.* 68.640 कि0ग्राम नाजायज गांजा

*02.* एक अर्टिगा वाहन DL4CAU 9374

*03.* दो मोबाइल फोन

*04.* आधार कार्ड

*05.* वाहन की आर0सी0

*06.* दो अदद ATM कार्ड

*07.* नगदी 4000रू0

*08.* एक अदद तमंचा .315 बोर 

*09.* चार अदद जिन्दा कारतूस

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन