अम्बेडकरनगर में उफनाई सरयू नदी 12 गांवों में बाढ़ का खतरा, सेैकड़ों बीघा फसल जलमग्न; एडीएम बोले- बाढ़ पर प्रशासन की नजर

 अम्बेडकरनगर में उफनाई सरयू नदी

 12 गांवों में बाढ़ का खतरा, सेैकड़ों बीघा फसल जलमग्न;

एडीएम बोले- बाढ़ पर प्रशासन की नजर





रिपोर्ट ब्रिजेश सिंह,अम्बेडकरनगर । 

अम्बेडकरनगर में आलापुर तहसील इलाके से गुजरने वाली

सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जल स्तर बढ़ने

से माझा क्षेत्र के एक दर्जन गांव में पानी घुसने का खतरा बढ़

गया है। वहीं नदी का जलस्तर बढ़ने से इस इलाके के सैकड़ों

बीघा खेत जलमग्न हो गए, जिससे उनमें लगी फसल ड्रूब गई।

लगातार बढ़ रहा है नदी का जलस्तर

सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। नदी का जलस्तर

जिस रफ्तार से बढ़ रहा है, उसे देखते हुए कई गांवों में पानी

भरने का खतरा बढ़ गया है।

 वहीं नदी का जलस्तर बढ़ने से इस इलाके के सैकड़ों

बीघा खेत जलमग्न हो गए, जिससे उनमें लगी फसल ड्रब गई।

लगातार बढ़ रहा है नदी का जलस्तर

सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। नदी का जलस्तर

जिस रफ्तार से बढ़ रहा है, उसे देखते हुए कई गांवों में पानी

भरने का खतरा बढ़ गया है। पहाड़ी इलाको में लगतार हो रही

बारिश के कारण नदी का जल स्तर एक सप्ताह से बढना शुरू

हो गया था। सरयू नदी का जलस्तर 28 सेमी.. बढ़कर 85.42

मीटर पर पहुंच गया। इसके साथ नदी का पानी चेतावनी बिंद्

৪4.56 मीटर से 86 सेमी ऊपर पहुंच गया है।

इन गांव में नदी का पानी पंहुचने का खतरा

सरयू नदी का जल स्तर जिस रफ्तार से बढ़ रहा है, उसे देखते

हुए एक दर्जन गांव तक पानी पहुंचने की आशंका बनी है, जो

गांव पानी की चपेट में आ सकते है, उनमें कम्हरिया, माझा

कम्हरिया, अराजी देवारा, लोनी का पूरा, हंसू का पूरा, प्रसाद

कुमी का पूरा, सिद्धनाथ का पूरा, पटरवा, सत्यनरायन का

पूरा, र्धू का पूरा, निषाद बस्ती, बद्री का पूरा है।

100 बीघा खेत जलमग्न

वहीं नदी का जल स्तर बढ़ने से करीब 100 बीघा खेत

जलमग्न हो गया, जिससे किसानों के धान की फसल का

नुकसान हो सकता है। एडीएम सदानन्द गुप्ता ने बताया कि

सरयु नदी के जलस्तर को बढ़ता देख बाढ चौकियों को किया

सतर्क किया गया है। नदी के जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन