आदर्श रामलीला समिति की बैठक हुई संपन्न , 28 अक्टूबर से शुरू होगी रामलीला
आदर्श रामलीला समिति की बैठक हुई संपन्न
28 अक्टूबर से शुरू होगी रामलीला
अभिषेक सिंह , गोविंद साहब, अंबेडकर नगर।
आदर्श रामलीला समिति पिंडोरिया के पदाधिकारियों की बैठक 28 अक्टूबर से रामलीला मंचन शुरू करने का निर्णय लिया गया। 28 अक्टूबर को मर्यादा पुरुषोत्तम राम के मुकुट पूजन के साथ रामलीला शुरू होगी जो एक सप्ताह अनवरत चलेगी।कोरोना संक्रमण के चलते पिछले तीन सालों से रामलीला नहीं हो पा रही थी। जिससे दशहरा का मेला लगने के बाद भी क्षेत्र में रौनक नहीं बन पा रही थी।सर्वप्रथम ईश वंदना के साथ हुई बैठक में धनाभाव पर चर्चा हुई।जिस पर जन सहयोग लेने का प्रस्ताव पास किया गया। और सर्वसम्मति से मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आदर्शों के मंचन का निर्णय लिया गया बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र निषाद उपाध्यक्ष साजेंद्र यादव कोषाध्यक्ष राहुल गौड,रमेश यादव,रितेश गुप्ता,अरविंद यादव,रामचंद्र निषाद,उमेश सिंह रमेश गिरी,रुद्रनारायण पाण्डेय, किशन कुमार,अभिषेक सिंह प्रवीण गौड़,भोला पाण्डेय,तीजूराम गौंड आदि समिति के सदस्य उपस्थित रहे
Comments