मंदिर निर्माण के लिए आईजीआरएस के तहत चंदे की मांग
मंदिर निर्माण के लिए आईजीआरएस के तहत चंदे की मांग
तहसील होते हुए मामला पहुंचा विकासखंड रामनगर
रिपोर्ट ब्रिजेश सिंह,आलापुर अंबेडकरनगर.
आईजीआरएस पर अजीबोगरीब शिकायतें मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है. ताजा मामला रामनगर ब्लाक के सिपाह ग्राम सभा का है। जहां बेलावती पांडे ने मंदिर निर्माण के लिए चंदे की राशि आईजीआरएस के जरिए मांग की है। मामला आलापुर तहसील में गया जिसके बाद उसे रामनगर ब्लॉक भेज दिया गया। आइजीआरएस में शिकायतकर्ता ने तत्काल मंदिर निर्माण हेतु धन उपलब्ध करवाने की मांग की है। शिकायतकर्ता द्वारा यह भी बताया गया कि 2004 से ही वह मंदिर में पूजा पाठ कर रही हैं लेकिन अभी तक उन्हें मंदिर निर्माण के लिए धन उपलब्ध नहीं हो पाया है ऐसी दशा में उन्होंने आईजीआरएस के माध्यम से ग्रामसभा से धन की मांग की है। अब देखना यह होगा तहसील के बाद अब ग्राम सभा द्वारा इस मामले में क्या कदम उठाया जाता है।
Comments