मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम मदरसा फैजाने गरीब नवाज स्कूल में लिया गया शपथ
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम मदरसा फैजाने गरीब नवाज स्कूल में लिया गया शपथ
अंबेडकरनगर
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत विविध कार्यक्रम जनपद में जारी है वीर शहीदों को नमन कर देशभक्ति की शपथ मदरसा फैजाने गरीब नवाज स्कूल में दिलाया गया जिसमें स्कूल के प्रबंधक बरकत अली कार्यवाहक प्रधानाचार्या श्रीमती फातिमा बानो अध्यापिका साजिदा बानो, अध्यापिका तस्नीमा कौशर, अध्यापिका इशरत, अध्यापिका प्रियंका, अध्यापिका साहीन और सभी बच्चों ने भारत माता की जय देश के साथ अमर सपूतों को नमन करते हुए देश को आगे बढ़ने का संकल्प लिया गया
अमृत काल के पंचपरण
1. विकसित भारत का लक्ष्य
2. गुलामी के हर अंश से मुक्त
3. अपनी विरासत पर गर्व
4. एकता और एकजुटता
5. नागरिकों में कर्तव्य की भावना
"मैं शपथ लेता हूं कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊंगा।
मैं शपथ लेता हूं कि गुलामी की मानसिकता से मुफ्त के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।
मैं शपथ लेता हूं कि देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूंगा।
मैं शपथ लेता हूं कि देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूंगा।
मैं शपथ लेता हूं कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करूंगा।
मैं शपथ लेता हूं कि देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूंगा।"
Comments