निजी संस्था द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान
निजी संस्था द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान
अंबेडकर नगर ।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत
विकासखंड अकबरपुर के
ग्राम पंचायत सैदपुर भीतरी में आंगनबाड़ी केंद्र पर मात्री समिति की बैठक का आयोजन किया गया मैसर्स न्यू जेनेसिस दिल्ली के प्रशिक्षक रामशंकर ने कहा की 80% बीमारियां खुले मे सौच अशुद्ध पेयजल अस्वच्छता के कारण होती हैं 40% बीमारियां हाथ सही तरीके से नहीं धुलने के कारण होती हैं बच्चों में होने वाली 10 जानलेवा बीमारियों में से 5 अस्वच्छता के कारण होती हैं अतः स्वच्छता आदतों को अपनाना होगा नल से जल का उपयोग करना होगा जल का दुरुपयोग ना करें जल संरक्षण पर ध्यान दें । प्रशिक्षक शोभा पांडे ने शारीरिक स्वच्छता स्तनपान का तरीका महिलाओं से संबंधित साफ सफाई स्वच्छता पर प्रकाश डाला कार्यक्रम संचालित करने में ग्राम प्रधान सरिता चौहान प्रधान प्रतिनिधि देवेंद्र चौहान आंगनबाड़ी सत्य सिंह आंगनवाड़ी सहायिका शशि कला अमरीश मिश्रा अनूप ने सहयोग किया।
Comments