जनपद में जगह-जगह फहराया गया तिरंगा, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी और जनपद न्यायालय में जिला जज ने किया ध्वजारोहण




रिपोर्ट ब्रिजेश सिंह,अम्बेडकरनगर। 


जिलाधिकारी अविनाश सिंह सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थित में कलेक्ट्रेट सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोष्टी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कलेक्ट्रेट सभागार में माननीय मुख्यमंत्री जी के संबोधन का लाइव प्रसारण दिखाया गया। इसके उपरांत कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी द्वारा प्रातः 10.15 बजे ध्वजारोहण किया गया ,राष्ट्रीय गान किया गया तथा जिलाधिकारी महोदय ने सभी अधिकारी/कर्मचारी को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई -


हम शपथ लेते हैं कि.....


• भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे।


.गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे।


.देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे।


• भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे।


 .नागरिक होने का कर्तव्य निभायेंगे। 


      स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री धर्मराज वर्मा, राम उजागिर पांडे के पौत्र सर्वेश कुमार पांडे, अभय राज सिंह के पौत्र शिवम सिंह, शहीद धनुषधारी आश्रित रामादेवी, देवी प्रकाश सिंह आश्रित फूल पत्ती, विक्रमादित्य सिंह आश्रित शांति देवी, रामजतन आश्रित कमला देवी, सभाजीत आश्रित सुभावती, विजय कुमार तिवारी आश्रित कुसुम, लालचंद यादव आश्रित खूब राजी देवी, भगवान सिंह आश्रित दीपमाला तथा परमेंद्र कुमार नौसेना मेडल को साल तथा माला पहनाकर स्वागत किया गया। 


     तहसील आलापुर में बिरहर घाट क्षेत्र अंतर्गत नौका बिहार के दौरान अचानक नाव के असंतुलित होकर नदी में पलट जाने पर 12 बच्चों को सुरक्षित बचाने का पराक्रमी एवं साहसी कार्य करने वाले राकेश माझी तथा आनंद माझी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।    


        वित्तीय वर्ष 2022-23 में उत्कृष्ट कार्य किए जाने हेतु निम्न अधिकारी अनुपम सिंह जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, कर्मचारी डॉ. बब्बन सिंह, साधुराम दुबे, राम हंस वर्मा, विजय शंकर सिंह, राम किशन प्रजापति, अनुज कुमार मिश्र, अनुराग श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, राम नारायन मौर्य, राम मगन जमादार, वली मोहम्मद माली तथा  बबलू सफाई कर्मी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य हेतु महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज तथा राम मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 


       नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिस पर खुश होकर जिलाधिकारी महोदय द्वारा छात्र-छात्राओं को 5 हजार रूपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 


      इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी को संबोधित किया गया।गोष्टी के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय राष्ट्रीय तिरंगे के महत्व, महापुरुषों के बलिदान को याद करते हुये समाज को बेहतर बनाने के लिये चर्चा किया गया। जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सभी जनपद वासियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने भारत के महान सेनानियों को याद करते हुए कहा कि हमारे देश के महापुरुषों ने कई वर्षों तक कई संघर्ष करने के बाद ब्रिटिश शासन से भारत को आजादी दिलाई उन सभी महापुरुषों की बलिदानी को याद करते हुए इस पावन पर्व को बड़े उल्लास के साथ  मनाना चाहिए।उन्होंने संबोधन के दौरान कहा कि हम सब को शासकीय सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ, हमें अपने संविधान के मूल कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करते हुए समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलते हुए समाज को बेहतर बनाने में अपनी अहम भूमिका का निर्वाह करना होगा।


      स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन तथा अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) डॉ सदानंद गुप्ता ने सभी जनपद वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन आत्ममंथन करने का है हर व्यक्ति को न्याय, समता,प्रभुता का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करना चाहिए,सभी लोगों को सक्रिय होकर अपने कदम को एक साथ बढ़ाना चाहिए और अपने देश के प्रति मूल कर्तव्यों का निर्वहन निरंतर करते रहना चाहिए। इस अवसर पर अन्य अधिकारियो/कर्मचारियों द्वारा अपने- अपने विचार व्यक्त किया गया। इस दौरान मौके पर अपर उप जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी तथा कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।


    कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण से पूर्व  जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी तथा जिला सूचना अधिकारी द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।


        जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी तथा अन्य अधिकारी /कर्मचारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया गया।









 भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय परिसर अम्बेडकरनगर में श्री राम सुलीन सिंह, माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर द्वारा जनपद न्यायालय अम्बेडकरनगर के सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण, बार एसोसिएशन अम्बेडकरनगर के पदाधिकारीगण एवं जनपद न्यायालय अम्बेडकरनगर के कर्मचारीगण की उपस्थिति में झण्डारोहण किया गया एवं उपस्थित सभी द्वारा राष्ट्रीयगान का पाठ किया गया तथा पुरानी कचहरी अकबरपुर, अम्बेडकरनगर में स्थित पारिवारिक न्यायालय में श्री आदिल आफताब अहमद, माननीय प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय द्वारा पारिवारिक न्यायालय के कर्मचारीगण की उपस्थिति में झण्डारोहण किया गया एवं उपस्थित सभी द्वारा राष्ट्रीयगान का पाठ किया गया।





इसके अतिरिक्त माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में श्री राम सुलीन सिंह, माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर की अध्यक्षता में आज दिनांक 15.08.2023 को समय 08.00 बजे से जनपद न्यायालय परिसर, अम्बेडकरनगर में वृहद वृक्षारोपण महाअभियान कार्यक्रम का आयोजन कोविड 19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जारी दिशा-निर्देशों के अन्तर्गत किया गया। वृक्षारोपण महाअभियान कार्यक्रम में जनपद न्यायालय अम्बेडकरनगर के सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवं अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायालय अम्बेडकरनगर के कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।




इसी कम में पुरानी कचहरी, अकबरपुर अम्बेडकरनगर में स्थित पारिवारिक न्यायालय में श्री आदिल आफताब अहमद, माननीय प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवं उपस्थित सभी को वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित किया गया।




वृहद वृक्षारोपण में श्री राम सुलीन सिंह माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर, द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी को वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा वृक्षारोपण के महत्व के विषय पर बात करते हुये कहा कि वृक्षों के सरक्षण के लिये यह अत्यंत आवश्यक है कि हम सभी वृक्षों की उपयोगिता को गंभीरता से समझें। जब हम वन का नाम लेते हैं तब हमारी आंखों के समक्ष तरह-तरह के हरे-भरे चित्र उभरने लगते हैं, मात्र यह सोचना गलत है कि वन केवल लकड़ी की खाने हैं, वे हमारी प्राण रक्षा के लिये आवश्यक आक्सीजन की आवश्यकता को पूरा करते हैं, विशेषकर कोविद्ध-19 महामारी के दौरान आक्सीजन की कमी से उत्पन्न हुई विकट स्थिति से यह समझ आया कि वृक्षों का हमारे जीवन में कितना महत्व है एवं इसलिये वृक्षों का संरक्षण अति आवश्यक है। माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा उपस्थित समस्त कर्मचारीगण से अपील की गई कि वे अपने अपने घरों में भी कम से कम एक पौधा अवश्य लगायें।




वृक्षारोपण कार्यक्रम में बोलते हुये श्री आदिल आफताब अहमद, माननीय प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, ने कहा कि वृक्ष मानव का जीवन सहचर है। वृक्षारोपण से प्रकृति का संतुलन बना रहता है, वृक्ष अगर न हो तो नदिया न ही जल से भरी होंगी और न ही वृक्षों की जड़ों से वर्षाऋतु का जल धरती के अन्दर पहुंचेगा, यही जल स्त्रोतों में गमन करके हमें अपर जल राशि प्रदान करता है। वृक्षारोपण हमारे जीवन को सुखी संतुलित बनाये रखने के लिये तथा जीवन में राहत और सुख-चैन पाने के लिये अति आवश्यक है।




श्री कमलेश कुमार मौर्य, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर द्वारा वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुये बताया कि अधाधुंध वनों की कटाई के कारण भूमिगत जल का स्तर बहुत नीचे चला गया है इस कारण अब न सिर्फ सिंचाई बल्कि पीने के पानी का भी संकट उत्पन्न हो गया है। इसलिये हम सब की यह विशेष जिम्मेदारी है कि हम वृक्षों का ध्यान रखें उनकी देखभाल करे तथा नये वृक्ष लगाने पर जोर दें जिससे प्रकृति का संतुलन बना रहे।


स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अग्रणी जिला बैंक कार्यालय और बड़ौदा आरसेटी पर एलडीएम विमल कुमार गुप्ता व आरसेटी निदेशक अजय कुमार वर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। "राष्ट्र पहले, हमेशा पहले" थीम पर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। ध्वजारोहण के पश्चात ब्यूटी पार्लर प्रबंधन का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही प्रशिक्षुओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। एलडीएम विमल कुमार गुप्ता ने इस अवसर पर शहीदों के बलिदान को याद किया। आरसेटी निदेशक अजय कुमार वर्मा ने देश की आजादी में शहीद हुए लोगो के बलिदान को न भूलते हुए देश की तरक्की में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी ब्यूटी पार्लर प्रबंधन के प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा अकबरपुर शाखा के समस्त स्टाफ, एलडीएम स्टाफ व अन्य लोग मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन