निजी विद्यालय प्रबंधन द्वारा सरकारी जमीन हड़पने के मामले में जिलाधिकारी से शिकायत
निजी विद्यालय प्रबंधन द्वारा सरकारी जमीन हड़पने के मामले में जिलाधिकारी से शिकायत
कादीपुर, सुल्तानपुर ।
सरकारी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत जिलाधिकारी से करने के बाद पीड़ित को थोड़ी आस जगी है। इससे पहले शिकायतकर्ता ने तहसील में शिकायत की थी जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई । थक हारकर शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी से शिकायत की।
आपको बता दें कि सुमन पत्नी सागर विश्वकर्मा व बिंदेश्वरी विश्वकर्मा पुत्र श्री राम विश्वकर्मा जो कि बढौना डीह के रहने वाले गरीब परिवार का प्रकाश में आया आपको बता दें कि पीड़ित सुमन और विंदेश्वरी प्रसाद विश्वकर्मा का मकान ग्रामसभा बढौना डीह मे है परन्तु यह मकान ग्राम सभा घूरीपुर और ग्राम सभा गोरसरा के बार्डर पर स्थित है जहां पर 3 ग्रामसभा का बॉर्डर है जैसे ग्राम गोेरसरा और घूरीपुर तथा बढौना डीह का बॉर्डर लगता है गोरसरा ग्राम में एकपुरवा चका है जहां पर रामफेर चौधरी शिक्षण संस्थान है पीड़ित परिवार ने शिक्षण संस्थान के प्रबंधक महोदय लाल बहादुर चादन के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी महोदय सुल्तानपुर को शपथ पत्र देकर अवगत कराया शपथ पत्र में पीड़ित परिवार ने प्रबंधक महोदय को जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी सप्लाई के लिए डाली गई पाइप को प्रबंधक महोदय ने अपने विद्यालय के कर्मचारियों के सहयोग से उखाड़ कर एक जगह रखवा दिया गया है जिसको पाइप लगाने वाले ठेकेदार द्वारा नापा गया दूरी 110 मीटर है जबकि जल जीवन मिशन के द्वारा लगाई गई पाईप खड़ंजा के किनारे हैं इसके बाद भी सरहंग प्रबंधक लाल बहादुर ने ग्राम सभा के द्वारा लगाए गए खड़ंजा को भी उखड़वा दिया पीड़ित परिवार का आरोप है कि प्रबंधक के विद्यालय की जमीन कम है इसलिए खड़ंजा को उखाड़ दिया और जल जीवन मिशन के द्वारा लगाई गई पाइप को भी उखड़वा दिया जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने तहसील स्तर के अधिकारियों से करते करते थक हार कर पहुंचा जिलाधिकारी सुल्तानपुर के समक् अब देखना यह है कि जिलाधिकारी महोदया कैसे पीड़ित परिवार को न्याय दिलाती है।
Comments