हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, शिक्षकों व बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी

 हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, शिक्षकों व बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी




बाराबंकी। जिले में स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व हर्सोल्लास पूर्वक मनाया गया। सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों ने झण्डा रोहण कर मिष्ठान वितरण किया। जनपद के विकास खण्ड मसौली पर ब्लाक प्रमुख राईश अहमद, थाना मसौली पर एसएचओ अभिषेक तिवारी, बीईओ कार्यालय पर खण्ड़ शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ल, सीएचसी बड़ागांव में अधीक्षक डॉ संजीव कुमार, टोल प्लाजा शहाबपुर में पुष्पेन्द्र तिवारी व अजय शुक्ला, पंचायत घरों में प्रधान ने क्रमशः मसौली में नजमा अंसारी, देवकलिया में प्रधान बिजय बहादुर वर्मा, भयारा में रंजीत कुमार, बेहटा में इसरार अहमद, मुबारकपुर में कान्ति देवी, रहरामऊ में उर्मिला देवी, नेवला करसण्डा में कमला देवी, पीएचसी रसौली पर चिकित्सक डॉ नीलम चौधरी ने झंडा रोहण किया। ब्लॉक मसौली के पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय करपिया में एसआरजी अवधेश पांडेय, शिक्षक संजय श्रीवास्तव ने स्टाफ सहित प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी के समय गांव की महिलाओं ने पुष्प वर्षा की तथा ग्राम प्रधान धर्मपत्नी ने रैली के लीडर बच्चों को धनराशि देकर प्रोत्साहित किया। विकास खण्ड त्रिवेदीगंज के बीआरसी दहिला प्रांगण में बीईओ जैनेन्द्र कुमार ने ध्वजारोहण किया। प्राथमिक विद्यालय मर्दापुर के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली एवं झण्डा रोहण संयुक्त रूप से विद्यालय संरक्षक गजेंद्र बहादुर सिंह व प्रधान राम नरेश यादव ने किया। विद्यालय में बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर अतिथि सहित अभिभावकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के उपरान्त छात्रों को पुरस्कृत किया गया एवं सभी को मिष्ठान वितरित किया गया। इस मौके  प्रधानाध्यापक शैलेंद्र प्रताप सिंह, शिक्षक उमेश चन्द्र एवं शिक्षामित्र बृजेंद्र बहादुर सिंह सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन