हर घर तिरंगा एवं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित
हर घर तिरंगा एवं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित
बाराबंकी। शुक्रवार 11 अगस्त 23 को डायट गनेशपुर बाराबंकी में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा एवं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर डायट प्राचार्य हरिकेश यादव ने हरी झंडी दिखाकर हर घर तिरंगा एवं मेरी माटी मेरा देश रैली को रवाना किया। डायट के प्रशिक्षुओं ने हाथ में राष्ट्रीय ध्वज लेकर मेरी माटी मेरा देश, राष्ट्रीय गीत, देशभक्ति के नारे लगाते हुए रैली में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता आशीष कुमार सिंह व नवीन कुमार, नोडल प्रभारी प्रवक्ता महेंद्र कुमार यादव, प्रवक्ता जहीर अहमद, अभिसारिका वर्मा एवं लालचंद उपस्थित रहे।
Comments