संकट में अन्नदाता, एक तरफ इंद्रदेव नाराज तो दूसरी तरफ सूखी नहरें दे रही है तकलीफ
संकट में अन्नदाता, एक तरफ इंद्रदेव नाराज तो दूसरी तरफ सूखी नहरें दे रही है तकलीफ
रिपोर्ट ब्रिजेश सिंह,आलापुर अंबेडकरनगर।
अंबेडकरनगर जनपद के जहांगीरगंज रजवाहा नहर में पानी उपलब्ध नहीं होने से स्थानीय किसानों में मायूसी साफ तौर पर देखी जा सकती हैं। एक तरफ बारिश कम होने से धान की फसल सूखने के कगार पर है वही सिंचाई विभाग द्वारा नेहरू में पानी नहीं छोड़े जाने से किसान मायूस है। बार-बार आग्रह करने के बाद भी सिंचाई विभाग द्वारा पानी नहीं छोड़ा जाना किसानों के लिए बड़ी परेशानी है। आलापुर तहसील अंतर्गत सैकड़ों गांव मे नहरों के द्वारा सिंचाई की जाती है। लेकिन इस बार धान की रोपाई से लेकर अब तक एक बार भी नहर में पानी नहीं आया है एक तरफ जहां बारिश नहीं होने से धान की फसल सूखने के कगार पर है वही नहर में पानी ना आने से अन्नदाता परेशान है। स्थानीय निवासी रामस्वरूप बताते हैं कि नहरें अब निष्प्रयोज्य होती जा रही हैं। जब किसान को पानी की जरूरत होती है तब नहरों में पानी नहीं होता है। बार-बार अधिकारियों से इस बाबत शिकायत भी की जाती है लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात रहता है। वही स्थानीय निवासी रमेश बताते हैं किसान चौतरफा परेशानी झेल रहा है, बारिश नहीं हो रही है नहर में पानी भी नहीं है और बिजली विभाग द्वारा खेत में मोटर के लिए कनेक्शन लेना लाखों का खर्चा । अब किसान चाहे तो कहां जाए। शासन प्रशासन को चाहिए की सिंचाई के लिए पानी की कमी ना पड़े।
Comments