यूपीएस ककरी में हर्षोल्लास से मना स्वतंत्रता दिवस
यूपीएस ककरी में हर्षोल्लास से मना स्वतंत्रता दिवस
बाराबंकी। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर विकास खंड त्रिवेदीगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय ककरी के प्रांगण में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित बीडीओ अदिति श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख सुनील सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी जैनेन्द्र कुमार की उपस्थिति रही। स्वतंत्रता के लिए बलिदान हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की गौरवमयी स्मृति में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा स्थापित शिला पट्ट का अनावरण बीडीओ द्वारा किया गया साथ ही विद्यालय परिवार द्वारा तैयार करवाए गए अति मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए विभिन्न उपलब्धियां के लिए बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान ककरी सचिन सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ त्रिवेदीगंज के अध्यक्ष व ए आर पी शिव सागर सिंह, ए आर पी सुभाष चंद्र, डॉ. अनीता गुप्ता, विद्यालय के प्रधानाध्यापक डी बी सिंह, शिक्षिकाएं नीतू सिंह, श्वेता पाण्डेय, अंकिता श्रीवास्तव, वन्दना, सोनम व अजीत कुमार सहित सैंकड़ों अभिभावकगण व बच्चे उपस्थित रहे।
Comments