एजुकेशन जस्टिस संस्था द्वारा छात्रों को दी गई लेखन सामग्री

 


 


बाराबंकी(सरला यादव)। विकास खण्ड त्रिवेदीगंज के प्राथमिक विद्यालय जौरास के सहायक अध्यापक वेद प्रकाश यादव के आवाहन पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती कमलेश भगत के संयोजन में आज छात्र छात्राओं को लेखन सामग्री का वितरण एजुकेशन जस्टिस संस्था द्वारा संस्था के अध्यक्ष डा हरेराम पटेल, जितेंद्र यादव, रामयश विक्रम, हेमंत यादव, आदित्य पटेल, अमरजीत सिंह के सहयोग से बृहद पैमाने पर पूरे साल के लिए बच्चों को लेखन सामग्री वितरण मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री शिव भूषण सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर प्रांतीय संयोजक अवध प्रान्त भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ अतुल सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित किया। क्षेत्रीय विधायक दिनेश रावत ने कार्यक्रम में उपस्थित अध्यापकों बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बेसिक शिक्षा के उत्थान के लिए अपनी संपूर्ण इच्छा शक्ति से प्रयास कर रही है। अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से स्कूलबैग, दो ड्रेस, जूता मौजा आदि का धन हस्तांतरित किया जा चुका है। सरकार द्वारा निशुल्क पाठ्य पुस्तकें पहले ही प्रदान की जा चुकी हैं। वर्तमान परिपेक्ष में त्रिवेदीगंज विकासखंड के अध्यापकों द्वारा एजुकेशन जस्टिस संस्था का गठन करके बच्चों के बीच लेखन सामग्री किट का वितरण किया जाना बहुत ही काबिले तारीफ है। इस अवसर पर आए हुए अभ्यागत अतिथियों का स्वागत और आभार व्यक्त करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी जैनेन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा कि ब्लॉक त्रिवेदीगंज को निपुण ब्लॉक बनाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं अध्यापकों का प्रयास बहुत ही सराहनीय है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान गया प्रसाद यादव मुन्नू भैया, पूर्व प्रमुख गोमती प्रसाद यादव, अकादमिक रिसोर्स पर्सन शिवसागर सिंह, अमरजीत सिंह, संगीता यादव, कामना बाजपेई, हेमलता रावत, कंचन नाग, अनीता गुप्ता, हेमंत यादव, राजेश वर्मा सहित भारी संख्या में शिक्षक अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रामयश विक्रम द्वारा किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन