जीजीआइसी देवा की छात्राओं ने सीखे यातायात सुरक्षा के नियम
जीजीआइसी देवा की छात्राओं ने सीखे यातायात सुरक्षा के नियम
बाराबंकी।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवा बाराबंकी में प्रिंसिपल डॉ सुविद्या वत्स के मार्गदर्शन में फन डे कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं ने शिक्षिकाओं के सहयोग से पाठ्य सहगामी क्रियाओं के साथ साथ विभिन्न गतिविधियां को किया। सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत जेब्रा लाइन और सड़क कैसे पार करें, विभिन्न संकेतों का प्रयोग कब कहां और कैसे करना है, इस पर विस्तार से यातायात पुलिस अधिकारी संजीव कुमार पाल ने सड़क सुरक्षा के तमाम नियमों के विषय में छात्राओं को विस्तार से बताया और छात्राओं ने सभी नियमों को आत्मसात करने के साथ संकल्प लिया कि इसका प्रचार प्रसार भी करेंगे लोकगायन, मेहंदी, चित्र कला स्लोगन लेखन, तथा विकास खंड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी भी करायी गयी। इस अवसर पर प्रवक्तागण सुनीता वर्मा, अनामिका वर्मा, शीतल, नीरज, साधना, कंचन, सुनीला कुमारी, ललिता एवं रचना सहित 536 छात्राएं उपस्थित रहीं।
Comments