गरीब बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बनाया जाएगा फंड, जिलाधिकारी की अनोखी पहल

 गरीब बच्चों को  गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बनाया जाएगा फंड, जिलाधिकारी की अनोखी पहल



अंबेडकर नगर। 


माननीय मुख्यमंत्री के मंशानुरूप जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति किसी भी सुविधा से वंचित न हो के अनुरूप अभिनव पहल करते हुए जनपद के ऐसे मेधावी बच्चे जो आर्थिक एवं अन्य कारणों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए दृढ़ संकल्प है आज जिलाधिकारी कार्यालय में आकांक्षात्मक विकासखंड भियांव से अभय पुत्र कमलेश कुमार निवासी जगदीशपुर कपिलेश्वर तथा रिया पुत्री राकेश निवासी जगदीशपुर कपिलेश्वर से आए हुए बच्चों से मुलाकात करते हुए एवं उनके परिजनों से वार्ता के उपरांत जिलाधिकारी महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया कि इन बच्चों के पढ़ाई लिखाई संबंधी खर्च की पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी तथा जनपद में इस तरह के अन्य मेधावी बच्चे जो आर्थिक कारणों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं ग्रहण कर पा रहे हैं उन्हें भी जिला प्रशासन की तरफ से व्यवस्था दी जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए जनपद में एक फण्ड बनाया जाएगा जिससे आर्थिक कारण से कोई बच्चा पढ़ाई में पीछे न रहे। 

     इसी प्रकार आकांक्षात्मक विकासखंड में आय बढ़ाने के उद्देश्य से व महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए भी कार्य करने के निर्देश दिए गए। भियांव ब्लॉक में भरवा मिर्च के प्रोडक्शन बढ़ाने व उसे ब्रांड के रूप में विकसित करने पर भी कार्य किया जा रहा है, जिससे इन क्षेत्रों का समग्र विकास किया जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन