हैदरगढ़ बार एसोसिएशन का चुनाव शांतिपूर्वक होगा संपन्न : राजेंद्र बाजपेई

 हैदरगढ़ बार एसोसिएशन का चुनाव शांतिपूर्वक होगा संपन्न : राजेंद्र बाजपेई

बार एसोसिएशन के चुनाव में प्रथम दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 16 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री 



हैदरगढ़ बाराबंकी(राकेश पाठक)। तहसील बार एसोसिएशन के 24 अगस्त को होने वाले चुनाव में विभिन्न पदों के लिए सोमवार को कुल 16 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र खरीदे यह जानकारी एल्डर कमेटी के चेयरमैन राजेंद्र कुमार बाजपेई ने दी। एल्डर कमेटी के चेयरमैन और चुनाव प्रभारी रूपनारायण वर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि आगामी 24 अगस्त को वर्ष 2023 व 2024 का बार एसोसिएशन के होने वाले चुनाव में प्रथम दिन कुल 16 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई जिसमें अध्यक्ष पद के लिए अचल कुमार मिश्रा, महामंत्री पद के लिए कुंवर बहादुर यादव एवं संतोष कुमार शुक्ल, उपाध्यक्ष प्रथम के लिए कमल कुमार पांडे, उपाध्यक्ष द्वितीय के लिए सुनील कुमार वर्मा एवं विकास चन्द्र ओझा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए जितेंद्र नाथ पांडे एवं सुभाष चंद्र दीक्षित, संयुक्त मंत्री प्रशासन पद के लिए मित्रसेन कुमार एवं आशीष कुमार मिश्रा तथा महावीर सिंह, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए रामदास वर्मा, सुरेंद्र बक्स सिंह, विजय कुमार यादव एवं कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए हरिहर प्रसाद मिश्रा, संतोष कुमार वर्मा ने प्रथम दिन अपने अपने पर्चे खरीदे। चुनाव प्रभारी राजेंद्र कुमार बाजपेई एवं रूपनारायण वर्मा एवं जगदीश प्रसाद शर्मा ने बताया कि बार एसोसिएशन का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। प्रथम दिन कुल 16 नामांकन पत्र बिक्री हुई हैं दूसरे दिन भी नामांकन पत्रों की बिक्री की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन