शैक्षिक महासंघ ने नाग पंचमी पर अवकाश की मांग को लेकर जिलाधिकारी को लिखा पत्र

 शैक्षिक महासंघ ने नाग पंचमी पर अवकाश की मांग को लेकर जिलाधिकारी को लिखा पत्र



रिपोर्ट ब्रिजेश सिंह,अंबेडकर नगर।


राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अंबेडकर नगर के प्राथमिक संवर्ग की इकाई ने जिलाधिकारी अंबेडकर नगर को पत्र भेज कर नागपंचमी के दिन अवकाश की मांग की है। जिलाध्यक्ष दिनेश नारायण सिंह ने बताया कि श्रावण मास में बहुत बड़ी संख्या में जिले के कोने-कोने से श्रद्धालु कावड़ यात्रा पर निकलते हैं और अयोध्या , श्रृंगी ऋषि आश्रम के निकट से पतित पावनी सरयू जी का जल लाकर अपने-अपने इष्ट मंदिर में भगवान शिव को समर्पित करते हैं ।उन्होंने बताया कि जिले के लगभग सभी मार्गों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु कावड़ यात्री गण शोभायात्रा निकालकर चलेंगे। अधिकांश परिषदीय विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में स्थित हैं और छात्र छात्राओं के आवागमन में व्यवधान उत्पन्न हो सकता है। किसी आकस्मिक स्थिति से बचने के लिए नागपंचमी के दिन विद्यालयों में पूर्ण अवकाश घोषित करने की नितान्त आवश्यकता है। ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में जिला महामंत्री कमलेश कुमार, उपाध्यक्ष शिव नारायण विश्वकर्मा, श्रीमती वन्दना गुप्ता,कोषाध्यक्ष गिरिजेश चंद्र श्रीवास्तव ,बसखारी संरक्षक शरद त्रिपाठी,अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ,महामंत्री लालमन यादव , कोषाध्यक्ष श्रीमती माया देवी,टांडा अध्यक्ष निमेष कुमार जायसवाल, महामंत्री ओमप्रकाश वर्मा,कोषाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, राम नगर संरक्षक दिनेश कुमार सोनी,अध्यक्ष जय प्रकाश वर्मा, जिला कार्य समिति सदस्य राधेश्याम विश्वकर्मा,दीपक कुमार चतुर्वेदी , दिलीप कुमार सिंह,आदि प्रमुख हैं।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन