ताईक्वाण्डो बेल्ट टेस्ट में खिलाड़ियों ने दिखाया दम



 अंबेडकरनगर। 


ताईक्वाण्डो एसोसिएशन द्वारा एसोसिएशन सचिव मंगेश कुमार मन के निर्देशन , सह सचिव रजत मौर्य  की देख रेख में सेव मार्शल आर्ट्स एंड स्पोर्ट्स क्लब तमसा मार्ग पर कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्पोर्ट्स क्लबों के 12 खिलाडियों ने हिस्सा लिया।  सभी खिलाडि़यों ने  अपने अपने बेल्ट स्तर का पूमसे , किक्स ,पंच, स्टांस ,  शानदार प्रदर्शन किया। ब्लू वन के लिऐ टेस्ट में हिस्सा ले रहे ओमेश्वर और गौरव मिश्र मोम दोलियों छगी , ट्वी दुई छगी से,  तथा ग्रीन वन बेल्ट के लिए टेस्ट दे रहे स्वास्तिका श्रीवास्तव दोलियों छगी  किक से पटरे तोड़ कर अपनी किक के स्पीड और पावर को दिखाया, तथा ग्रीन बेल्ट में साक्षी मिश्रा , अनामिका, मयंक मिश्रा, अभय , कृष , कृष्णा , अंश तथा यलो बेल्ट में आकाश गौतम, आयुष वर्मा ने भी किक, पंच, पूमसे में अपना हुनर दिखाया।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन