शिक्षक समस्याओं को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल

 शिक्षक समस्याओं को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल



बाराबंकी।  उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मण्डल प्रांतीय महामंत्री अरुणेंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में आवासन एवं शहरी कार्य केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर से मिला। प्रतिनिधि मण्डल ने शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए मुख्य रूप से अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण प्रक्रिया को समस्त प्रतिबंधों से मुक्त करते हुए पारस्परिक स्थानान्तरण हेतु अवसर प्रदान करने की मांग की। प्रांतीय महामंत्री अरुणेंद्र वर्मा द्वारा केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया गया कि पारस्परिक स्थानांतरण में अनावश्यक प्रतिबंधों के कारण शिक्षक समाज मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहा है।उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से विभागीय शिक्षा व्यवस्था, छात्र शिक्षक अनुपात एवं शैक्षिक गुणवत्ता आदि पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।प्रतिबंध न हटने के कारण शिक्षक अपने परिवार से दूर रहने को विवश हैं तथा अपने परिवारिक दायित्वों का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए इसे तत्काल संज्ञान में लेकर  मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। प्रतिनिधि मण्डल में लखनऊ जिलाध्यक्ष सुरेश जायसवाल, प्रांतीय कार्यालय सचिव आशीष सिंह सहित अन्य पदाधिकारी तथा कई जनपदों से आए प्रभावित शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन