निपुण भारत मिशन को जन आंदोलन बनाने हेतु विकास खण्ड हरख में ग्राम शिक्षा चौपाल का हुआ आयोजन
निपुण भारत मिशन को जन आंदोलन बनाने हेतु विकास खण्ड हरख में ग्राम शिक्षा चौपाल का हुआ आयोजन
बाराबंकी। निपुण भारत मिशन को जन आंदोलन बनाने एवं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का जनमानस में प्रचार प्रसार कराने हेतु विकास खण्ड हरख के पूर्व माध्यमिक विद्यालय शरीफाबाद में ग्राम शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम शिक्षा चौपाल की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी हरख श्रीमती अर्चना एवं ग्राम प्रधान दिनेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। शिक्षा चौपाल में निपुण भारत कार्यक्रम पर आधारित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन प्राथमिक विद्यालय शरीफाबाद एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय शरीफाबाद के छात्रों द्वारा किया गया। अमित कुमार वर्मा ए आर पी के द्वारा परिषदीय विद्यालयों में कायाकल्प के अंतर्गत छात्रों को मूल स्थापना सुविधाओं की उपलब्धता कक्षा 1 से 3 तक समस्त छात्रों को निपुण बनाए जाने हेतु संचालित कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी। एआरपी प्रेम चन्द्र के द्वारा अभिभावकों को नियमित रूप से बच्चों को विद्यालय भेजने एवं प्रतिदिन घर पर पठन हेतु प्रेरित किया गया। ग्राम प्रधान ने भी नियमित उपस्थिति के साथ कायाकल्प के अवशेष कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण कर पूर्ण कराने हेतु आश्वस्त किया। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय शरीफाबाद की सहायक अध्यापिका रुचि सिंह द्वारा छात्रों से बेहतरीन प्रदर्शन कराते हुए निपुण लक्ष्य एप पर प्रदर्शन कराया। उक्त हेतु रुचि सिंह सहायक अध्यापिका को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ उपस्थित वाले कक्षा 1, 2 और 3 के छात्रों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त अभिभावकों को निपुण भारत मिशन के कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को पढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही डी बी टी के अंतर्गत प्राप्त धनराशि का उपयोग निर्धारित मदों में यूनिफार्म आदि क्रय करने हेतु प्रेरित गया। बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने एवं तकनीकी का प्रयोग शिक्षण हेतु करने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में सुरेश कुमार अस्थाना, सौरभ कुमार सिंह, मनोज कुमार वर्मा, मनोज चौधरी, मोहित श्रीवास्तव, हरी कृष्ण श्रीवास्तव, अनुज श्रीवास्तव, अनुपम वर्मा, बबीता गौतम, कृपाशंकर, कविता वर्मा, शिव कुमार वर्मा, शीला कुमारी, अंकिता वर्मा सहित लगभग 350 अभिभावक और शिक्षक उपस्थित रहे।
Comments